ETV Bharat / international

पेरू में भूकंप के तेज झटके, प्राचीन गिरजाघर क्षतिग्रस्त - earthquake shakes north pacific coast of peru

पेरू के उत्तर प्रशांत तट पर शुक्रवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिससे बेहद प्राचीन गिरजाघर क्षतिग्रस्त हो गया और एक व्यक्ति घायल हो गया.

पेरू
पेरू
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 8:57 AM IST

लीमा : अमेरिका के भूगर्भीय सर्वे विभाग की ओर से बताया गया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर सुल्लाना शहर से आठ किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में आया. भूकंप दक्षिण इक्वाडोर तक महसूस किया गया.

भूकंप से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए. एक दीवार ढहने से एक महिला मलबे में दबने से घायल हो गई. स्थानीय टीवी स्टेशनों पर प्रसारित फुटेज में पियूरा स्थित 16वीं सदी के गिरजाघर का एक हिस्सा भूकंप के कारण ढहता नजर आया. भूकंप के कारण अन्य समुदायों के दो धर्मस्थलों और तीन दमकल केंद्रों को भी नुकसान पहुंचा.

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक राष्ट्रपति पेड्रो कास्टिलो सैन्य परेड को बीच में छोड़कर पियूरा के लिए रवाना हो गए.

इसे भी पढ़ें : संरा कार्यालय में गोलीबारी, एक सुरक्षा गार्ड की मौत

भूकंप पेरू में भी महसूस किया गया.

(पीटीआई-भाषा)

लीमा : अमेरिका के भूगर्भीय सर्वे विभाग की ओर से बताया गया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर सुल्लाना शहर से आठ किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में आया. भूकंप दक्षिण इक्वाडोर तक महसूस किया गया.

भूकंप से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए. एक दीवार ढहने से एक महिला मलबे में दबने से घायल हो गई. स्थानीय टीवी स्टेशनों पर प्रसारित फुटेज में पियूरा स्थित 16वीं सदी के गिरजाघर का एक हिस्सा भूकंप के कारण ढहता नजर आया. भूकंप के कारण अन्य समुदायों के दो धर्मस्थलों और तीन दमकल केंद्रों को भी नुकसान पहुंचा.

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक राष्ट्रपति पेड्रो कास्टिलो सैन्य परेड को बीच में छोड़कर पियूरा के लिए रवाना हो गए.

इसे भी पढ़ें : संरा कार्यालय में गोलीबारी, एक सुरक्षा गार्ड की मौत

भूकंप पेरू में भी महसूस किया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.