ETV Bharat / international

यूएस नौसेना की पनडुब्बी अंडरवाटर सीमाउंट से टकराने की हुई पुष्टि - South China Sea

अमेरिकी नौसेना (US Navy) के मुताबिक, पनडुब्बी के परमाणु रिएक्टर और प्रणोदन प्रणाली (nuclear reactor and propulsion system) को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, टक्कर के कारण चालक दल के सदस्य को मामूली चोटें आईं थी.

यूएस नौसेना
यूएस नौसेना
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 9:43 AM IST

वाशिंगटन : दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में अमेरिकी नौसेना (US Navy) की परमाणु पनडुब्बी (submarine) पानी के भीतर संचालन के दौरान अंडरवाटर सीमाउंट से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई थी. इसकी पुष्टि नौसेना के दो अधिकारियों ने की.

नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर उन्होंने बताया कि नौसेना ने अब तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं किया है कि पनडुब्बी 'यूएसएस कनेक्टिकट' (USS Connecticut) अंडरवाटर सीमाउंट से कैसे टकराया तथा इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है.

नौसेना के मुताबिक, पनडुब्बी के परमाणु रिएक्टर और प्रणोदन प्रणाली (nuclear reactor and propulsion system) को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, टक्कर के कारण चालक दल के सदस्य को मामूली चोटें आईं थी.

पढ़ें : अमेरिका : नौसैन्य अड्डे में पोत पर आग चौथे दिन भी बेकाबू

इस हादसे की खबर को पहले रिपोर्ट करने वाली यूएसएनआई न्यूज ने बताया कि पनडुब्बी के आगे के हिस्से को नुकसान पहुंचने से इसका बल्लैस्ट टैंक (ballast tanks) क्षतिग्रस्त हो गया है.

बता दें कि यह हादसा इस साल दो अक्टूबर को हुई थी, लेकिन नौसेना ने पांच दिनों के बाद तक इसकी सूचना साझा नहीं की थी. पनडुब्बी को नुकसान के आकलन के लिए गुआम ले जाया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन : दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में अमेरिकी नौसेना (US Navy) की परमाणु पनडुब्बी (submarine) पानी के भीतर संचालन के दौरान अंडरवाटर सीमाउंट से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई थी. इसकी पुष्टि नौसेना के दो अधिकारियों ने की.

नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर उन्होंने बताया कि नौसेना ने अब तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं किया है कि पनडुब्बी 'यूएसएस कनेक्टिकट' (USS Connecticut) अंडरवाटर सीमाउंट से कैसे टकराया तथा इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है.

नौसेना के मुताबिक, पनडुब्बी के परमाणु रिएक्टर और प्रणोदन प्रणाली (nuclear reactor and propulsion system) को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, टक्कर के कारण चालक दल के सदस्य को मामूली चोटें आईं थी.

पढ़ें : अमेरिका : नौसैन्य अड्डे में पोत पर आग चौथे दिन भी बेकाबू

इस हादसे की खबर को पहले रिपोर्ट करने वाली यूएसएनआई न्यूज ने बताया कि पनडुब्बी के आगे के हिस्से को नुकसान पहुंचने से इसका बल्लैस्ट टैंक (ballast tanks) क्षतिग्रस्त हो गया है.

बता दें कि यह हादसा इस साल दो अक्टूबर को हुई थी, लेकिन नौसेना ने पांच दिनों के बाद तक इसकी सूचना साझा नहीं की थी. पनडुब्बी को नुकसान के आकलन के लिए गुआम ले जाया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.