वॉशिंगटन : अमेरिका में लगातार तीसरे दिन 24 घंटे की अवधि के भीतर कोरोना वायरस के कारण 2,000 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. इ अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी.
दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले अमेरिका में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है. गुरुवार को देश में इस संक्रमण के कारण 2,053 लोगों की मौत हुई और उससे पहले बुधवार को 2,502 और मंगलवार को 2,207 लोगों ने इस संक्रमण के कारण जान गंवाई.
वर्ल्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 63881 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश में इस महामारी से 10,95,210 लोग संक्रमित हैं.
अमेरिका के एक अस्पताल से बरामद शवों के संबंध कोरोना वायरस से जुड़े
बता दें कि अमेरिका का न्यूयॉर्क का देश में कोरोना महामारी का केंद्र बना हुआ है. राज्य में इस वायरस की चपेट में आने से 23,780 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस से 3,10,839 लोग संक्रमित हैं.