मैक्सिको सिटी : रोमन कैथोलिक चर्च की अति रूढ़िवादी मैक्सिकन शाखा से जुड़े पादरियों ने कम से कम 175 बच्चों का यौन शोषण किया.
शनिवार को प्रकाशित एक आंतरिक रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
रिपोर्ट के अनुसार, लीगनरीज ऑफ क्राइस्ट के संस्थापक मार्शियल मैसिएल ने कम से कम 60 बच्चों का यौन शोषण किया.
वर्ष 1941 के बाद से कुल 33 पादरियों या छोटे पादरियों ने किशोर उम्र के बच्चों का यौन शोषण किया है.
रिपोर्ट में 1941 से लेकर 16 दिसंबर 2019 तक के मामलों की जानकारी दी गई है.
इस संबंध में एक बयान में कहा गया है, 'अधिकतर पीड़ितों में से 11 से 16 वर्ष की आयु के किशोर लड़के हैं.'
पढ़ें : यौन अपराध करने पर अलग-अलग देशों में क्या हैं सजा के प्रावधान
इसमें कहा गया है कि यौन शोषण करने वाले 33 में से 18 पादरी अब भी संगठन का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें जनता या नाबालिगों से जुड़े कार्यों से हटा दिया गया.
मैसिएल को यौन शोषण के आरोपों का वर्षों तक सामना करने के बाद पोप बेनेडिक्ट सालहवें ने 2006 में जिंदगी भर के लिए प्रार्थना करने के अधिकार से वंचित करने का आदेश दिया था. मैसिएल की 2008 में मौत हो गई थी. उसने आरोप लगाने वाले लोगों का कभी सामना नहीं किया.