ETV Bharat / international

बख्तरबंद ट्रक से हाईवे पर गिरे डॉलर से भरे थैले, बटोरने में जुटे लोग - डॉलर से भरे थैले

अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया हाईवे पर एक बख्तरबंद ट्रक से डॉलर से भरे थैले गिर गए. इसके बाद लॉडर को बटोरने में हाईवे पर लोग जुट गए. मार्ग से गुजर रहे चालकों के बीच भी पैसों को हड़पने के लिए धक्कामुक्की हुई.

डॉलर से भरे थैले
डॉलर से भरे थैले
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 10:55 AM IST

कार्ल्सबैड (अमेरिका) : अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक बख्तरबंद ट्रक से डॉलर से भरे थैले गिरने के बाद मार्ग से गुजर रहे चालकों के बीच उसे हड़पने के लिए धक्कामुक्की हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

यह घटना कार्ल्सबैड में इंटरस्टेट पांच पर सुबह करीब सवा नौ बजे हुई. कैलिफोर्निया राजमार्ग के गश्त सार्जेंट कट्रिस मार्टिन ने बताया, 'वाहन का एक दरवाजा खुल गया और नकदी के थैले बाहर गिर गए.'

मार्टिन ने बताया कि थैले के खुल जाने से मुख्य तौर पर एक डॉलर और 20 डॉलर के नोट सड़क पर फैल गए, जिससे इस मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई. इस घटना से संबंधित वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग नकदी पकड़े हैं और हंस रहे हैं. दो लोगों को घटनास्थल से ही गिरफ्तार किया गया और मार्टिन ने लोगों को आगाह किया है कि जिस किसी के पास भी यह धन मिलेगा, उसे आपराधिक आरोपों को सामना करना पड़ सकता है.

'सैन डियागो यूनियन ट्रिब्यून' की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने अब तक यह नहीं बताया कि कितनी नकदी गायब हुई है. लेकिन कम से कम 12-13 लोगों ने पैसे वापस किए हैं.

यह भी पढ़ें- वेनेजुएला के संगीतकारों ने बनाया ऑर्केस्ट्रा का विश्व रिकॉर्ड

कार्ल्सबैड (अमेरिका) : अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक बख्तरबंद ट्रक से डॉलर से भरे थैले गिरने के बाद मार्ग से गुजर रहे चालकों के बीच उसे हड़पने के लिए धक्कामुक्की हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

यह घटना कार्ल्सबैड में इंटरस्टेट पांच पर सुबह करीब सवा नौ बजे हुई. कैलिफोर्निया राजमार्ग के गश्त सार्जेंट कट्रिस मार्टिन ने बताया, 'वाहन का एक दरवाजा खुल गया और नकदी के थैले बाहर गिर गए.'

मार्टिन ने बताया कि थैले के खुल जाने से मुख्य तौर पर एक डॉलर और 20 डॉलर के नोट सड़क पर फैल गए, जिससे इस मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई. इस घटना से संबंधित वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग नकदी पकड़े हैं और हंस रहे हैं. दो लोगों को घटनास्थल से ही गिरफ्तार किया गया और मार्टिन ने लोगों को आगाह किया है कि जिस किसी के पास भी यह धन मिलेगा, उसे आपराधिक आरोपों को सामना करना पड़ सकता है.

'सैन डियागो यूनियन ट्रिब्यून' की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने अब तक यह नहीं बताया कि कितनी नकदी गायब हुई है. लेकिन कम से कम 12-13 लोगों ने पैसे वापस किए हैं.

यह भी पढ़ें- वेनेजुएला के संगीतकारों ने बनाया ऑर्केस्ट्रा का विश्व रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.