वॉशिंगटन : दुनिया अभी कोरोना महामारी से जुझ रही है. इसके चलते कोरोना की तीसरी लहर की आशंका तेज हो गई है. इस बीच नई मुसीबत सामने आ गई है.
दरअसल, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने बताया है कि अमेरिका के टेक्सास शहर में मंकीपॉक्स वायरस संक्रमण का एक दुर्लभ मामला सामने आया है.
सीडीसी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) और टेक्सास राज्य स्वास्थ्य सेवा विभाग ने 15 जुलाई को एक अमेरिकी निवासी में मानव मंकीपॉक्स के मामले की पुष्टि की है. इस व्यक्ति ने हाल ही में नाइजीरिया से अमेरिका की यात्रा की थी.
फिलहाल संक्रमित व्यक्ति को डलास शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए कई अन्य लोगों में भी संक्रमण का खतरा हो सकता है. इसकी गहन जांच की जा रही है.
पढ़ें :- देश में जीका वायरस की दस्तक, जानें इसके लक्षण और बचने उपाय
मंकीपॉक्स वायरस, चिकनपॉक्स वायरस फैमिली से संबंधित है. इसका संक्रमण काफी गंभीर भी हो सकता. इसमें संक्रमित व्यक्ति के चेहरे और पूरे शरीर पर रैशेज और बड़े दाने आ जाते हैं. अधिकांश मामलों में यह संक्रमण 2 से 4 सप्ताह तक रहता है.