ETV Bharat / international

टीके को लेकर वैज्ञानिकों पर विश्वास, लेकिन ट्रंप पर नहीं : बाइडेन

ट्रंप ने दावा कि किया है कि कोरोना वायरस का टीका अक्टूबर तक आ जाएगा, लेकिन रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के निदेशक रॉवर्ट रेडफील्ड का कहना है कि यह लोगों तक 2021 तक पहुंचेगा. इस पर डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन का कहना है कि उन्हें वैज्ञानिकों पर विश्वास है, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर नहीं.

biden targets trump
बाइडेन ने बनाया ट्रंप को निशाना
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 2:23 PM IST

विलमिंगटन : डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि कोरोना वायरस के संभावित टीके को लेकर उन्हें वैज्ञानिकों की बात पर तो विश्वास है, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर नहीं.

अमेरिका में तीन नवम्बर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले इन दिनों टीके का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है.

बाइडेन ने कोरोना वायरस के संभावित टीके पर जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद डेलावेयर के विलमिंगटन में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण के वितरण और कोरोना वायरस परीक्षण को लेकर ट्रम्प की 'अक्षमता और बेईमानी' का जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि अमेरिका 'टीके को लेकर उन विफलताओं को दोहरा नहीं सकता.'

बाइडेन ने कहा, 'मुझे टीके पर भरोसा है, मुझे वैज्ञानिकों पर भरोसा है, लेकिन मुझे डोनाल्ड ट्रंप पर भरोसा नहीं है, और इस समय अमेरिकी लोगों को भी (ट्रंप पर भरोसा) नहीं है.'

पढ़ें - ट्रंप ने सड़कों पर हिंसा को बढ़ावा दिया : बाइडेन

ट्रंप ने बुधवार को दावा किया कि कोरोना वायरस का टीका मध्य अक्टूबर तक आ जाएगा. जबकि इससे पहले रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा था कि अमेरिका के अधिकतर लोगों तक 2021 ग्रीष्मकाल से पहले टीका नहीं पहुंच पाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन ओर ट्रंप आमने-सामने हैं.

विलमिंगटन : डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि कोरोना वायरस के संभावित टीके को लेकर उन्हें वैज्ञानिकों की बात पर तो विश्वास है, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर नहीं.

अमेरिका में तीन नवम्बर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले इन दिनों टीके का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है.

बाइडेन ने कोरोना वायरस के संभावित टीके पर जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद डेलावेयर के विलमिंगटन में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण के वितरण और कोरोना वायरस परीक्षण को लेकर ट्रम्प की 'अक्षमता और बेईमानी' का जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि अमेरिका 'टीके को लेकर उन विफलताओं को दोहरा नहीं सकता.'

बाइडेन ने कहा, 'मुझे टीके पर भरोसा है, मुझे वैज्ञानिकों पर भरोसा है, लेकिन मुझे डोनाल्ड ट्रंप पर भरोसा नहीं है, और इस समय अमेरिकी लोगों को भी (ट्रंप पर भरोसा) नहीं है.'

पढ़ें - ट्रंप ने सड़कों पर हिंसा को बढ़ावा दिया : बाइडेन

ट्रंप ने बुधवार को दावा किया कि कोरोना वायरस का टीका मध्य अक्टूबर तक आ जाएगा. जबकि इससे पहले रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा था कि अमेरिका के अधिकतर लोगों तक 2021 ग्रीष्मकाल से पहले टीका नहीं पहुंच पाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन ओर ट्रंप आमने-सामने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.