वॉशिंगटन: अमेरिकी राज्य वरमोंट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के प्रशासन का हिस्सा बनना चाहते हैं. इस बात की जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई है.
अमेरिकी पत्रिका पोलिटिको ने एक सूत्र के हवाले से दावा किया है कि सैंडर्स यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उस भूमिका में कैसे शामिल हो सकते हैं. व्यक्तिगत रूप से वह इसमें रुचि ले रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, 79 वर्षीय सैंडर्स ने श्रम सचिव बनने के लिए रुचि व्यक्त की है, लेकिन उन्होंने न ही इस मामले पर सहमति दी है और न ही इससे इनकार किया है.
पोलिटिको से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका पूरा ध्यान इस समय जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुने जाने को लेकर है.
सैंडर्स ने मिशिगन और न्यू हैम्पशायर में बाइडेन के लिए प्रचार अभियान चलाया था.