ETV Bharat / international

एरिजोना में तेज तूफान के साथ भारी बारिश और बर्फबारी

संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण पश्चिम राज्य एरिजोना के फीनिक्स इलाके में शुक्रवार की सुबह आए तूफान ने शहर को झकझोर कर रख दिया. तूफान के साथ भारी बारिश और बर्फबारी भी हुई है, जिससे शहर में कई पेड़ धराशायी हो गए.

ETV BHARAT
एरीजोना में बाढ़ जैसे हालात
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 7:43 PM IST

एरिजोना : अमेरिका के दक्षिण पश्चिम राज्य ऐरिजोना के फीनिक्स में आए बर्फीले तूफान ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. तूफान के चलते बर्फबारी बारिश और चक्रवात की चेतावनी दी गई है.

शहर के आसपास के इलाकों में सुबह व रात में आई आंधी के दौरान गिरे पेड़ हटाए जा रहे थे.

इस बीच फायरफाइटर्स ने बाढ़ में फंसी एक एसयूवी से ड्राइवर को सही सलामत बाहर निकाल लिया. वहीं राष्ट्रीय मौसम विभाग ने बताया कि फीनिक्स के कुछ हिस्सों में हवा की रफ्तार 90 से 113 किलोमीटर प्रति घंटा तक रही.

एजेंसी ने दोपहर 1 बजे के उत्तरी फीनिक्स और उत्तरी स्कॉट्सडेल के आसपास क्षेत्रों में इस तूफान की चेतावनी जारी की थी.

वहीं मेसा गेटवे हवाई अड्डे के पास भोर में 4:45 बजे के आसपास एक दूसरी चेतावनी भी जारी की गई थी.

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह फीनिक्स क्षेत्र के कुछ हिस्सों में दो अलग-अलग बवंडर आए थे. फीनिक्स और इसके उपनगरों में कम से कम तीन-चौथाई इंच बारिश हुई.

एरिजोना : अमेरिका के दक्षिण पश्चिम राज्य ऐरिजोना के फीनिक्स में आए बर्फीले तूफान ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. तूफान के चलते बर्फबारी बारिश और चक्रवात की चेतावनी दी गई है.

शहर के आसपास के इलाकों में सुबह व रात में आई आंधी के दौरान गिरे पेड़ हटाए जा रहे थे.

इस बीच फायरफाइटर्स ने बाढ़ में फंसी एक एसयूवी से ड्राइवर को सही सलामत बाहर निकाल लिया. वहीं राष्ट्रीय मौसम विभाग ने बताया कि फीनिक्स के कुछ हिस्सों में हवा की रफ्तार 90 से 113 किलोमीटर प्रति घंटा तक रही.

एजेंसी ने दोपहर 1 बजे के उत्तरी फीनिक्स और उत्तरी स्कॉट्सडेल के आसपास क्षेत्रों में इस तूफान की चेतावनी जारी की थी.

वहीं मेसा गेटवे हवाई अड्डे के पास भोर में 4:45 बजे के आसपास एक दूसरी चेतावनी भी जारी की गई थी.

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह फीनिक्स क्षेत्र के कुछ हिस्सों में दो अलग-अलग बवंडर आए थे. फीनिक्स और इसके उपनगरों में कम से कम तीन-चौथाई इंच बारिश हुई.

Intro:Body:

STORYLINE:



A wintry storm packed an unexpected punch overnight up and down Arizona, delivering snow, rain and in Phoenix’s case - tornado warnings.



Crews around town spent the morning cleaning up downed trees and dealing to minor flooding.



Firefighters rescued one driver whose SUV became stuck in a flooded wash.



Some parts of metro Phoenix saw gusts between 60 and 70 mph (97-113 kph), according to The National Weather Service.



The agency issued one warning around 1 a.m. in the areas of north Phoenix and north Scottsdale.



It put out a second one around 4:45 a.m. in an area near Mesa Gateway Airport.



The National Weather Service announced on Friday evening that two tornadoes had hit parts of the Phoenix area very early on Friday morning.



Phoenix and its suburbs received at least three-quarters of an inch of rain.



Residents will likely see small bursts of popcorn showers and thunderstorms that will taper off before the weekend.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.