ETV Bharat / international

ट्रंप की चुनावी रैलियों में शामिल 130 सीक्रेट सर्विस एजेंट कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : Nov 14, 2020, 8:22 PM IST

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 130 से अधिक अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल इन्हें व्हाइट हाउस में पृथक कर दिया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

वॉशिंगटन : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के 130 से अधिक एजेंट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैलियों में शामिल थे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बाहर जाते हैं, तो इन सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों को उनकी सुरक्षा का काम सौंपा जाता है, लेकिन इन अधाकारियों को अब व्हाइट हाउस में पृथक कर दिया गया है.

सूत्रों के अनुसार, तीन नवंबर से पहले ट्रंप की चुनावी रैलियों के दौरान यह एजेंट संक्रमित हो गए थे. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया है कि एजेंसी की प्राथमिक सुरक्षा टीम के लगभग 10 फीसदी एजेंट को पृथक कर दिया गया है.

बता दें कि हाल ही में ट्रंप, उनके परिवार के सदस्यों और अभियान एजेंट ने चुनावी रैलियों के मद्देनजर कोरोना वायरस के लिए कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वह सकारात्मक पाए गए.

उल्लेखनीय है कि चुनावी रैलियों के दौरान प्रशासन के कई अधिकारियों और अन्य उपस्थित लोगों ने मास्क नहीं पहने थे.

पढ़ें - कोरोना मामलों में वृद्धि खतरनाक, ट्रंप प्रशासन करे कार्रवाई: बाइडेन

वहीं, व्हाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस ने रिपोर्ट पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जुड डीरे ने कहा कि प्रशासन हर मामले पर गंभीरता से नजर रख रहा है.

बता दें कि जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1,53,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए और अब तक अमेरिका में लगभग 10.6 मिलियन लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि देश में 2,43,000 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है.

वॉशिंगटन : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के 130 से अधिक एजेंट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैलियों में शामिल थे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बाहर जाते हैं, तो इन सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों को उनकी सुरक्षा का काम सौंपा जाता है, लेकिन इन अधाकारियों को अब व्हाइट हाउस में पृथक कर दिया गया है.

सूत्रों के अनुसार, तीन नवंबर से पहले ट्रंप की चुनावी रैलियों के दौरान यह एजेंट संक्रमित हो गए थे. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया है कि एजेंसी की प्राथमिक सुरक्षा टीम के लगभग 10 फीसदी एजेंट को पृथक कर दिया गया है.

बता दें कि हाल ही में ट्रंप, उनके परिवार के सदस्यों और अभियान एजेंट ने चुनावी रैलियों के मद्देनजर कोरोना वायरस के लिए कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वह सकारात्मक पाए गए.

उल्लेखनीय है कि चुनावी रैलियों के दौरान प्रशासन के कई अधिकारियों और अन्य उपस्थित लोगों ने मास्क नहीं पहने थे.

पढ़ें - कोरोना मामलों में वृद्धि खतरनाक, ट्रंप प्रशासन करे कार्रवाई: बाइडेन

वहीं, व्हाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस ने रिपोर्ट पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जुड डीरे ने कहा कि प्रशासन हर मामले पर गंभीरता से नजर रख रहा है.

बता दें कि जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1,53,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए और अब तक अमेरिका में लगभग 10.6 मिलियन लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि देश में 2,43,000 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.