कोर्निंग : अमेरिका के अरकंसास में शनिवार को एक राजमार्ग पर चर्च की बस एक अन्य वाहन से टकरा गई, जिसमें कम से कम 11 लोग घायल हो गए. घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
क्ले काउंटी के शेरिफ टेरी मिलर ने कहा कि उनका मानना है कि टेनेसी चर्च की बस में 11 लोग सवार थे और उन सभी को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि दो लोगों को हवाई मार्ग से मेम्फिस स्थित अस्पतालों में ले जाया गया, जबकि अन्य को दूसरे अस्पतालों में ले जाया गया.
पढ़ें : अमेरिका में सड़क दुर्घटना में सात बच्चों समेत नौ लोगों की मौत
मिलर ने बताया कि यह हादसा कोर्निंग के उत्तर में राजमार्ग 67 पर अपराह्न करीब एक बजे हुआ. कोर्निंग अरकंसास की सीमा के पास है और लिटिल रॉक से लगभग 273 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है.
(एपी)