ETV Bharat / international

वेनेजुएला की जेल में हिंसा,10 कैदियों की मौत - जेल में ग्रेनेड विस्फोट

वेनेजुएला की एक जेल में बीते सोमवार को हुई झड़प में कम से कम 10 कैदियों की मौत हो गई है. मानवाधिकार समूह 'उना वेनतना ए ला लिब्रेटिड' ने यह जानकारी दी. हालांकि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

etv bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 5:07 PM IST

काराकस : वेनेजुएला की एक जेल में हुई झड़प में कम से कम 10 कैदियों की मौत हो गई, हालांकि इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है.

मानवाधिकार समूह 'उना वेनतना ए ला लिब्रेटिड' ने मंगलवार को बताया कि यह घटना उत्तर-पश्चिमी राज्य जूलिया स्थित कैबीमास जेल की है, जहां सोमवार शाम हुई झड़प में कम से कम चार ग्रेनेड विस्फोट किए गए. इस दौरान 10 कैदियों की मौत हो गई.

पढ़ें : लीबिया युद्ध में मारे गए 280 नागरिक : UN

फिलहाल, वेनेजुएला के अधिकारियों ने दंगों के संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं दी है.

काराकस : वेनेजुएला की एक जेल में हुई झड़प में कम से कम 10 कैदियों की मौत हो गई, हालांकि इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है.

मानवाधिकार समूह 'उना वेनतना ए ला लिब्रेटिड' ने मंगलवार को बताया कि यह घटना उत्तर-पश्चिमी राज्य जूलिया स्थित कैबीमास जेल की है, जहां सोमवार शाम हुई झड़प में कम से कम चार ग्रेनेड विस्फोट किए गए. इस दौरान 10 कैदियों की मौत हो गई.

पढ़ें : लीबिया युद्ध में मारे गए 280 नागरिक : UN

फिलहाल, वेनेजुएला के अधिकारियों ने दंगों के संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं दी है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.CARACAS FES6
VENEZUELA-PRISON-VIOLENCE
Riot in Venezuela prison leaves at least 10 inmates dead: NGO
         Caracas, Jan 1 (AFP) Gang fighting at a prison in Venezuela left at least 10 prisoners dead, an NGO has reported.
         At least four grenades were detonated in the clashes Monday evening at the Cabimas prison in the northwestern state of Zulia, said the NGO, a human rights group called Una Ventana a la Libertad, on Tuesday.
         Venezuelan authorities have not said anything about the rioting. (AFP)
IJT
01010252
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.