खारतूम: सूडान में बढ़ती हिंसक घटनाओं के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र ने अपने कर्मचारियों को खार्तूम से स्थानांतरित कर दिया है. जबकि ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को खार्तूम की यात्रा न करने की चेतावनी जारी की है और गैर-आवश्यक कर्मचारियों को अपने दूतावास से वापस बुलाने का फैसला किया है.
सूडान में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर सेना की हिंसक कार्रवाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है. बुधवार को प्रदर्शनकारी नेताओं ने बातचीत की सत्तारूढ़ सैन्य परिषद की पेशकश को ठुकरा दिया और सैन्य कार्रवाई के लिए न्याय की मांग की.
बता दें कि अप्रैल में उमर अल बशीर को सत्ता से हटाने के लिए किया गया प्रदर्शन सफल रहा था. इसके बाद प्रदर्शनकारी जनरल से असैन्य हाथों में सत्ता सौंपने की मांग कर रहे हैं.
प्रदर्शन से जुड़े सूडानी चिकित्सकों के लिए केंद्रीय समिति ने बुधवार को कहा कि कार्रवाई में कम से कम 101 लोग मारे गए जिनमें नील नदी से बरामद किए 40 शव शामिल हैं.
पढ़ें- सूडान की राजधानी में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत
दरअलस, सूडान की सेना ने सेना मुख्यालय के बाहर कई सप्ताह से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सोमवार को गोलीबारी की थी जिसमें कई प्रदर्शनकारी मारे गए थे और कई घायल हो गए थे.