ETV Bharat / international

मेडागास्कर में स्वतंत्रता दिवस की रैली में भगदड़ में 16 लोगों की कुचलकर मौत - independence day of madagascar

मेडागास्कर में स्वतंत्रता दिवस की रैली में भगदड़ में 16 लोगों की कुचलकर मौत, जबकि कई अन्य घायल. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें यहां......

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 9:15 AM IST

एंटानानैरिवो: मेडागास्कर की राजधानी एंटानानैरिवो में बुधवार को देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भगदड़ मचने से 16 लोगों की कुचलकर मौत हो गयी, जबकि कई अन्य घायल हो गये.

पढ़ें: अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई, इसलिए अमेरिका से सौदा चाहता है चीन : ट्रंप

मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. शवों को शहर के एचजेआरए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है.

अस्पताल के निदेशक ओलिवा एलिसन राकोटो इससे पहले 15 लोगों के मरने और 80 लोगों के घायल होने की बात बतायी थी.

एंटानानैरिवो: मेडागास्कर की राजधानी एंटानानैरिवो में बुधवार को देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भगदड़ मचने से 16 लोगों की कुचलकर मौत हो गयी, जबकि कई अन्य घायल हो गये.

पढ़ें: अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई, इसलिए अमेरिका से सौदा चाहता है चीन : ट्रंप

मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. शवों को शहर के एचजेआरए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है.

अस्पताल के निदेशक ओलिवा एलिसन राकोटो इससे पहले 15 लोगों के मरने और 80 लोगों के घायल होने की बात बतायी थी.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 1:15 HRS IST




             
  • मेडागास्कर में स्वतंत्रता दिवस की रैली में भगदड़ में 16 लोगों की कुचलकर मौत



एंटानानैरिवो (मेडागास्कर), 26 जून (एएफपी) मेडागास्कर की राजधानी एंटानानैरिवो में बुधवार को देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भगदड़ मचने से 16 लोगों की कुचलकर मौत हो गयी, जबकि कई अन्य घायल हो गये।



मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। शवों को शहर के एचजेआरए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।



अस्पताल के निदेशक ओलिवा एलिसन राकोटो इससे पहले 15 लोगों के मरने और 80 लोगों के घायल होने की बात बतायी थी।



एएफपी सुरभि राजकुमार राजकुमार 2706 0124 एंटानानैरिवो


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.