एंटानानैरिवो: मेडागास्कर की राजधानी एंटानानैरिवो में बुधवार को देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भगदड़ मचने से 16 लोगों की कुचलकर मौत हो गयी, जबकि कई अन्य घायल हो गये.
पढ़ें: अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई, इसलिए अमेरिका से सौदा चाहता है चीन : ट्रंप
मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. शवों को शहर के एचजेआरए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है.
अस्पताल के निदेशक ओलिवा एलिसन राकोटो इससे पहले 15 लोगों के मरने और 80 लोगों के घायल होने की बात बतायी थी.