हैदराबाद : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सरहद पार कर भारत में अपने प्यार सचिन के लिए चार बच्चों संग भागकर आईं सीमा हैदर की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है. पहले सीमा हैदर पर एक फिल्म तैयार हुई और अब वह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने जा रही हैं. इतना ही नहीं, सीमा हैदर को दुनिया के नंबर वन कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो से भी ऑफर आया है.
बिग बॉस और द कपिल शर्मा शो में जाएंगी या नहीं?
जी हां, अब सीमा हैदर भारत आकर स्टार बन गई हैं. सीमा हैदर ने वीडियो शेयर कर बताया है, 'नमस्कार, राम-राम, मैं सचिन की पत्नी सीमा हमें बिग बॉस और द कपिल शर्मा से ऑफर आया है, लेकिन वहां जाने का अभी तक कोई प्लान नहीं है, लेकिन अगर भविष्य में ऐसा कुछ होता है, तो आपको जानकारी दी जाएगी, धन्यवाद, जयहिंद, हिंदुस्तान जिंदाबाद'.
-
लो सीमा हैदर को बिग बॉस से ऑफर मिल गया. जहां बहुत सारे लोग सीमा हैदर को जासूस बोल रहे हैं. तो वहीं फ़िल्म और बिग बॉस वाले इनको फेमस करने में जुटे हैं #BoggBoss #seema #SeemaHaider #SachinSeema #SalmanKhan #SachinMeena pic.twitter.com/m0qpFnM8r8
— Sanjeev Sharma (@SanjeevSTV) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लो सीमा हैदर को बिग बॉस से ऑफर मिल गया. जहां बहुत सारे लोग सीमा हैदर को जासूस बोल रहे हैं. तो वहीं फ़िल्म और बिग बॉस वाले इनको फेमस करने में जुटे हैं #BoggBoss #seema #SeemaHaider #SachinSeema #SalmanKhan #SachinMeena pic.twitter.com/m0qpFnM8r8
— Sanjeev Sharma (@SanjeevSTV) August 31, 2023लो सीमा हैदर को बिग बॉस से ऑफर मिल गया. जहां बहुत सारे लोग सीमा हैदर को जासूस बोल रहे हैं. तो वहीं फ़िल्म और बिग बॉस वाले इनको फेमस करने में जुटे हैं #BoggBoss #seema #SeemaHaider #SachinSeema #SalmanKhan #SachinMeena pic.twitter.com/m0qpFnM8r8
— Sanjeev Sharma (@SanjeevSTV) August 31, 2023
मई में आई थी सीमा हैदर
बता दें, मौजूदा साल के मई महीने में सचिन का प्यार पाने के लिए पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में आईं सीमा हैदर पर एक फिल्म 'कराची टू नोएडा' भी तैयार हो चुकी है और इसका एक टाइटल सॉन्ग चल तो पड़े हैं हम भी रिलीज हो चुका है. यह फिल्म आगामी अक्टूबर के माह में रिलीज होने जा रही है. इधर, सोशल मीडिया पर सीमा के लवर सचिन को 'लप्पू सा सचिन' कहने का सिलसिला अभी तक जारी है और इस पर एक बार एक बाद रील भी बन रही है.