मुंबई : मॉडल पूनम पांडे हमेशा अपनी तस्वीरों और विवादों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. फिलहाल वह बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' में कैद हैं. वहां, से भी वह एक बार फिर लाइम लाइट में आ गई हैं. दरअसल, शो में पूनम कैमरे के सामने टॉपलैस हो गई हैं. ऐसा उन्होंने अपने फैंस से वादा किया था. पूनम ने फैंस से ऐसा क्या वादा किया था, जो कैमरे के सामने यह काम करना पड़ा.
दरअसल, पिछले हफ्ते, जब वह नॉमिनेटिड हुई थीं तो काफी परेशान थीं, जिसके बाद उन्होंने कैमरे के सामने जाकर अपने प्रशंसकों से उन्हें बचाने का अनुरोध किया और वादा किया था कि अगर वह बच गई, तो वह कैमरे के सामने अपनी टी-शर्ट उतारेंगी.
जजमेंट वाले दिन, पूनम सभी एलिमिनेट होने से बच गई. सभी को लगा कि वह अपना वादा पूरा नहीं करेंगी, लेकिन जब जेल में कोई कैदी मौजूद नहीं था तो उन्होंने कैमरे के सामने अपनी टी-शर्ट उतार फैंस से किया वादा पूरा कर दिया.
पूनम ने कहा कि मैंने टॉपलैस होने का अपना वादा निभाया और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकती, क्योंकि यह शो हर उम्र के लोग देखते हैं और मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहती जिससे मेरी और शो की प्रतिष्ठा पर आंच आए.
बता दें, कंगना रनौत का शो टीवी पर नहीं बल्कि ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीमिंग होता है. शो बीती 27 फरवरी से शुरू हुआ है. यह गेम 16 कंटेस्टेंट्स से शुरू हुआ था, जिसमें से कुछ कंटेस्टेंट्स की जेल से रिहाई हो गई है.
ये भी पढे़ं : मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का शो में अपमान, शिल्पा शेट्टी और बादशाह पर भड़के फैंस