ETV Bharat / entertainment

Nikki Tamboli: निक्की तंबोली 'पप्पी लव' संग ओटीटी में रखेंगी कदम, बोलीं- I'm Excited - निक्की तंबोली ओटीटी डेब्यू

'बिग बॉस' सीजन 14' की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली 'पप्पी लव' के साथ ओटीटी में कदम रखेंगे. उन्होंने बताया कि वह 'पप्पी लव' के लिए काफी एक्साइटिड हैं.

Nikki Tamboli
निक्की तंबोली
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 7:51 PM IST

मुंबई: 'बिग बॉस' सीजन 14 और 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस निक्की तंबोली फिल्म 'पप्पी लव' के जरिए ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म में वह एक पंजाबी एनआरआई का किरदार निभा रही हैं.

फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं 'पप्पी लव' के लिए बेहद एक्साइटिड हूं क्योंकि यह ओटीटी स्पेस में मेरी पहली फिल्म है. मेरा पंजाबी एनआरआई किरदार कुछ ऐसा है, जिसे मैं पहली बार निभा रही हूं. इस पर फैंस और ऑडियंस के रिएक्शन का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.'

उन्होंने आगे कहा, 'किरदार में ढलने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी. ओटीटी डेब्यू के लिए मैं हमेशा से सही रोल के ऑफर की तलाश में थी और मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन के नए फेज को शुरू करने का सही तरीका है.' हरि संतोष द्वारा निर्देशित 'पप्पी लव' में निक्की को एक्टर तनुज विरवानी के साथ लीड एक्ट्रेस के रूप में देखा जाएगा.

हाल ही में निक्की तंबोली को बांद्रा में डेनिम पर नेक्स्ट लेवल का लुक लेते हुए देखा गया. फैंस को उनका डेनिम लुक काफी पसंद आया. मिनिम मेकअप में निक्की बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने एक शोल्डर बैग और फ्लिप-फ्लॉप से अपने लुक को पूरा किया था.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'बिग बॉस' सीजन 14 और 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस निक्की तंबोली फिल्म 'पप्पी लव' के जरिए ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म में वह एक पंजाबी एनआरआई का किरदार निभा रही हैं.

फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं 'पप्पी लव' के लिए बेहद एक्साइटिड हूं क्योंकि यह ओटीटी स्पेस में मेरी पहली फिल्म है. मेरा पंजाबी एनआरआई किरदार कुछ ऐसा है, जिसे मैं पहली बार निभा रही हूं. इस पर फैंस और ऑडियंस के रिएक्शन का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.'

उन्होंने आगे कहा, 'किरदार में ढलने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी. ओटीटी डेब्यू के लिए मैं हमेशा से सही रोल के ऑफर की तलाश में थी और मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन के नए फेज को शुरू करने का सही तरीका है.' हरि संतोष द्वारा निर्देशित 'पप्पी लव' में निक्की को एक्टर तनुज विरवानी के साथ लीड एक्ट्रेस के रूप में देखा जाएगा.

हाल ही में निक्की तंबोली को बांद्रा में डेनिम पर नेक्स्ट लेवल का लुक लेते हुए देखा गया. फैंस को उनका डेनिम लुक काफी पसंद आया. मिनिम मेकअप में निक्की बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने एक शोल्डर बैग और फ्लिप-फ्लॉप से अपने लुक को पूरा किया था.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.