मुंबई : खूबसूरत टीवी हसीना दिशा परमार ने हाल ही में सिंगर पति राहुल वैद्य संग अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था. अब कपल पेरेंट्स बनने जा रहा है, हालांकि अभी फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा. दिशा और राहुल ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ बताया था कि वह पेरेंट्स बनने वालाे हैं. कपल इस फोटोशूट में ब्लैक कॉस्ट्यूम की ट्यूनिंग में दिखा था और दिशा का बेबी बंप भी फ्लॉन्ट हो रहा था. राहुल-दिशा ने आज 26 मई से ठीक एक हफ्ते पहले प्रेग्नेंसी का एलान किया था. अब सोशल मीडिया पर दिशा-राहुल का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपल जमकर इन्जॉय करता दिखा रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पार्टी से वायरल हो रहे वीडियो में राहुल ब्लैक पैंट पर मल्टी कलर टी-शर्ट और दिशा ने ऑलिव स्कर्ट पर ब्लैक-गोल्डन कंट्रास्ट में शर्ट पहनी हुई है. कपल इस वीडियो में बेहद रोमांटिक फ्लो में नाचता दिख रहा है. वहीं, दिशा का बेबी बंप भी फ्लॉन्ट हो रहा है. बता दें, राहुल ने बिग बॉस 14 से बाहर आने के बाद दिशा से शादी रचाई थी.
राहुल और दिशा का रोमांटिक डांस वीडियो सोशल मीडियाप पर वायरल हो रहा है और फैंस इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने दिशा और राहुल की जोड़ी को खूबसूरत बताया है. एक ने लिखा है आप साथ में बेहद अच्छे दिख रहे हो. वहीं, कई फैंस ने राहुल को नसीहत दी है कि वह अपनी पत्नी का ख्याल रखें.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दिशा परमार का वर्कफ्रंट
बता दें, दिशा इन दिनों टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं-3 से चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस इसकी शूटिंग को लेकर भी बिजी हैं. इस शो में वह टीवी एक्टर नकुल मेहता संग एक बार फिर लौट रही हैं. दिशा और नकुल की जोड़ी को शो में खूब पसंद किया जा रहा है. इस जोड़ी को इस सीरियल के सीजन 2 में भी देखा गया है.
ये भी पढे़ं : Hello from Mummy Daddy To Be...जल्द मम्मी-पापा बनने वाले हैं दिशा परमार-राहुल वैद्य, सोनोग्राम संग शेयर की स्वीट पोस्ट