ETV Bharat / entertainment

Kashmera Shah: पहले कैमरे के सामने पति कृष्णा संग Lip Lock, फिर राखी सावंत के पक्ष में बोलीं कश्मीरा शाह- आदिल की बैंड बजा दूंगी - Kashmera Shah and Adil khan

Kashmera Shah : अमेरिका से लौटीं कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने भारत आते ही धमाका कर दिया है. एक पार्टी में वह पति कृष्णा संग कैमरे के सामने लिप लॉक करती दिखीं और फिर जाते वक्त बोलीं वह राखी सावंत के शौहर आदिल खान की बैंड बजा देंगी.

Kashmera Shah
कश्मीरा शाह
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 12:26 PM IST

मुंबई : बिग बॉस 16 का क्रेज खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीती 12 फरवरी को शो का फिनाले हुआ था, जिसमें मशहूर रैपर और सिंगर एमसी स्टेन ने सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ ट्रॉफी अपने नाम की. शो के फिनाले के बाद से घर से बाहर आए सभी कंटेस्टेंट्स एक के बाद एक पार्टी में नजर आ रहे हैं. पहले मशहूर फिल्ममेकर फराह खान और एक्टर शेखर सुमन बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स को पार्टी दी थी और एक और पार्टी इन कंटेस्टेंट के लिए होस्ट हुई, जहां मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी वाइफ कश्मीरा शाह संग पहुंचे थे. यहां कपल ने कैमरे के सामने लिप लॉक किया और जाते वक्त कश्मीरा ने राखी सावंत के पक्ष में बोलते हुए कहा कि वह आदिल की बैंड बजा देंगी.

आदिल की बैंड बजा दूंगी- कश्मीरा शाह

पैपराजी के सामने कार में बैठीं 50 साल की कश्मीरा शाह ने कहा, मैं अभी आई हूं अमेरिका से, राखी के साथ मैं खड़ी हूं, आदिल की बैंड बजा दूंगी, कौन हैं ये वाहियात इंसान'. इतना कहने के बाद कश्मीरा वहां से चली गईं.

कृष्णा-कश्मीरा का लिप-लॉक

वहीं, इवेंट में पहुंचीं कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक ने उस वक्त माहौल बदल दिया जब कपल ने कैमरे के सामने सरेआम एक-दूसरे किस किया. इस बीच बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी वहां पहुंच जाती है और फिर तीनों मिलकर पैपराजी को पोज देते हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने कपल की इस हरकत पर कमेंट कर लिखा है, लगता है कि कश्मीरा ने पी रखी है, एक यूजर ने लिखा है, प्रियंका चौधरी इनके बीच में क्यों आ गई. अब ऐसे ही कई यूजर्स हैं जो कपल के इस रोमांटिक वीडियो पर अनाप-शनाप कमेंट कर रहे हैं.

ड्राइवर निकला राखी सावंत का पति आदिल

बता दें, हाल ही में राखी सावंत पति आदिल खान को ढूंढने मैसूर उसके घर गई थीं. यहां पहुंचकर राखी सावंत ने बताया कि वह उसके घर वाले फरार हो गये हैं. वहीं, राखी के दिल पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट गया जब उन्हें पता चला कि जिस आदिल खान ने उन्हें खुद को बिजनेसमैन बताकर निकाह रचाया था, वह एक ड्राइवर निकला.

ये भी पढे़ं : Rakhi Sawant Reached Sasural Mysor : बिजनेसमैन नहीं ड्राइवर निकला राखी सावंत फातिमा का शौहर आदिल, ताला मार घर से फरार हुए सास-ससुर

मुंबई : बिग बॉस 16 का क्रेज खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीती 12 फरवरी को शो का फिनाले हुआ था, जिसमें मशहूर रैपर और सिंगर एमसी स्टेन ने सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ ट्रॉफी अपने नाम की. शो के फिनाले के बाद से घर से बाहर आए सभी कंटेस्टेंट्स एक के बाद एक पार्टी में नजर आ रहे हैं. पहले मशहूर फिल्ममेकर फराह खान और एक्टर शेखर सुमन बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स को पार्टी दी थी और एक और पार्टी इन कंटेस्टेंट के लिए होस्ट हुई, जहां मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी वाइफ कश्मीरा शाह संग पहुंचे थे. यहां कपल ने कैमरे के सामने लिप लॉक किया और जाते वक्त कश्मीरा ने राखी सावंत के पक्ष में बोलते हुए कहा कि वह आदिल की बैंड बजा देंगी.

आदिल की बैंड बजा दूंगी- कश्मीरा शाह

पैपराजी के सामने कार में बैठीं 50 साल की कश्मीरा शाह ने कहा, मैं अभी आई हूं अमेरिका से, राखी के साथ मैं खड़ी हूं, आदिल की बैंड बजा दूंगी, कौन हैं ये वाहियात इंसान'. इतना कहने के बाद कश्मीरा वहां से चली गईं.

कृष्णा-कश्मीरा का लिप-लॉक

वहीं, इवेंट में पहुंचीं कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक ने उस वक्त माहौल बदल दिया जब कपल ने कैमरे के सामने सरेआम एक-दूसरे किस किया. इस बीच बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी वहां पहुंच जाती है और फिर तीनों मिलकर पैपराजी को पोज देते हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने कपल की इस हरकत पर कमेंट कर लिखा है, लगता है कि कश्मीरा ने पी रखी है, एक यूजर ने लिखा है, प्रियंका चौधरी इनके बीच में क्यों आ गई. अब ऐसे ही कई यूजर्स हैं जो कपल के इस रोमांटिक वीडियो पर अनाप-शनाप कमेंट कर रहे हैं.

ड्राइवर निकला राखी सावंत का पति आदिल

बता दें, हाल ही में राखी सावंत पति आदिल खान को ढूंढने मैसूर उसके घर गई थीं. यहां पहुंचकर राखी सावंत ने बताया कि वह उसके घर वाले फरार हो गये हैं. वहीं, राखी के दिल पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट गया जब उन्हें पता चला कि जिस आदिल खान ने उन्हें खुद को बिजनेसमैन बताकर निकाह रचाया था, वह एक ड्राइवर निकला.

ये भी पढे़ं : Rakhi Sawant Reached Sasural Mysor : बिजनेसमैन नहीं ड्राइवर निकला राखी सावंत फातिमा का शौहर आदिल, ताला मार घर से फरार हुए सास-ससुर

Last Updated : Feb 25, 2023, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.