ETV Bharat / entertainment

राजीव सेन ने चारु असोपा संग रोमांस का आरोप लगाया तो भड़के करण मेहरा, बोले- मानहानि का.... - राजीव सेन और चारू असोपा विवाद

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने टीवी एक्टर करण मेहरा पर आरोप लगाया है कि चारू असोपा और उनका रोमांटिक रिश्ता है. राजीव के इस बयान पर करण मेहरा भड़क उठे हैं.

Karan Mehra
Karan Mehra
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 4:44 PM IST

हैदराबाद : मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भैया-भाभी (राजीव सेन और चारु असोपा) का आपसी विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कपल ने एक-दूजे को सुधार को एक मौका दिया भी था, लेकिन वो भी काम नहीं आया. अब राजीव-चारू का रिश्ता तलवार की नोक पर है. इस बीच इस उलझे हुए रिश्ते में जब टीवी एक्टर करण मेहरा का नाम आया तो वो भी भड़क उठे और उन्होंने राजीव के बयान पर अपना जवाब दे दिया. गौरतलब है कि राजीव ने अपने बयान में कहा था कि चारु और करण के बीच रोमांटिक रिश्ता है, इसका पता उन्हें चारु की मां से चला था.

करण मेहरा का परिवार भी टूट चुका है?

बता दें, टीवी सीरियल 'यह रिश्ता का क्या कहलाता है' फेम एक्टर करण की फैमिली लाइफ में पहले ही बहुत उथल-पुथल हो रही है. एक्टर की पत्नी निशा रावल उन पर पहले ही कई आरोप लगा चुकी हैं और उनका रिश्ता पूरी तरह से बेकार हो चुका है.

करण करेंगे मानहानि का केस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण मेहरा ने एक इंटरव्यू में राजीव के बयान पर कहा है, 'राजीव किस रोमांस की बात कर रहे हैं? जून में एक इवेंट के लिए मैंने चारु से बात की थी. उसके बाद मेरी और चारू की आज तक कोई बात नहीं हुई, उसने खुद मुझे मैसेज भेजकर माफी मांगी है कि मुझे ये सब बकवास झेलनी पड़ रही है'. करण ने अपनी बात का पुख्ता सबूत देते हुए कहा कि इस इवेंट से पहले करीब 10 साल पहले वह चारु से मिले होंगे. करण ने ये भी कहा कि वह राजीव से बात करने के बजाय उन्हें मानहानि का नोटिस भेजना पसंद करेंगे.

राजीव पर भड़कीं चारू

मीडिया की मानें तो चारू ने भी राजीव के इस बयान पर अपनी राय रखी है. चारू ने पति राजीव के इस बयान को बकवास बताया है. चारू ने आगे कहा कि मैंने करण के साथ टीवी सीरियल 'यह रिश्ता का क्या कहलाता है' में साथ काम किया था और उनसे मेरी मुलाकात हुए 12 साल हो चुके हैं. लेकिन हाल ही में वह एक इवेंट में आए थे और वहां, हमने अपनी एक प्रोफेशनली रील बनाई थी. इस इवेंट में हम बतौर सेलिब्रेटिज गए थे. उस रील को देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि हमारे बीच कुछ चल रहा है. मेरे पति रिश्ते को और भी ज्यादा बिगाड़ रहे हैं'.

ये भी पढ़ें : नोरा फतेही को आई Beach की याद, मस्त वीडियो शेयर कर बोलीं- मुझे वापस ले चलो

हैदराबाद : मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भैया-भाभी (राजीव सेन और चारु असोपा) का आपसी विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कपल ने एक-दूजे को सुधार को एक मौका दिया भी था, लेकिन वो भी काम नहीं आया. अब राजीव-चारू का रिश्ता तलवार की नोक पर है. इस बीच इस उलझे हुए रिश्ते में जब टीवी एक्टर करण मेहरा का नाम आया तो वो भी भड़क उठे और उन्होंने राजीव के बयान पर अपना जवाब दे दिया. गौरतलब है कि राजीव ने अपने बयान में कहा था कि चारु और करण के बीच रोमांटिक रिश्ता है, इसका पता उन्हें चारु की मां से चला था.

करण मेहरा का परिवार भी टूट चुका है?

बता दें, टीवी सीरियल 'यह रिश्ता का क्या कहलाता है' फेम एक्टर करण की फैमिली लाइफ में पहले ही बहुत उथल-पुथल हो रही है. एक्टर की पत्नी निशा रावल उन पर पहले ही कई आरोप लगा चुकी हैं और उनका रिश्ता पूरी तरह से बेकार हो चुका है.

करण करेंगे मानहानि का केस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण मेहरा ने एक इंटरव्यू में राजीव के बयान पर कहा है, 'राजीव किस रोमांस की बात कर रहे हैं? जून में एक इवेंट के लिए मैंने चारु से बात की थी. उसके बाद मेरी और चारू की आज तक कोई बात नहीं हुई, उसने खुद मुझे मैसेज भेजकर माफी मांगी है कि मुझे ये सब बकवास झेलनी पड़ रही है'. करण ने अपनी बात का पुख्ता सबूत देते हुए कहा कि इस इवेंट से पहले करीब 10 साल पहले वह चारु से मिले होंगे. करण ने ये भी कहा कि वह राजीव से बात करने के बजाय उन्हें मानहानि का नोटिस भेजना पसंद करेंगे.

राजीव पर भड़कीं चारू

मीडिया की मानें तो चारू ने भी राजीव के इस बयान पर अपनी राय रखी है. चारू ने पति राजीव के इस बयान को बकवास बताया है. चारू ने आगे कहा कि मैंने करण के साथ टीवी सीरियल 'यह रिश्ता का क्या कहलाता है' में साथ काम किया था और उनसे मेरी मुलाकात हुए 12 साल हो चुके हैं. लेकिन हाल ही में वह एक इवेंट में आए थे और वहां, हमने अपनी एक प्रोफेशनली रील बनाई थी. इस इवेंट में हम बतौर सेलिब्रेटिज गए थे. उस रील को देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि हमारे बीच कुछ चल रहा है. मेरे पति रिश्ते को और भी ज्यादा बिगाड़ रहे हैं'.

ये भी पढ़ें : नोरा फतेही को आई Beach की याद, मस्त वीडियो शेयर कर बोलीं- मुझे वापस ले चलो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.