ETV Bharat / entertainment

Kapil Sharma : रैंप पर बेटी संग ब्लैक ट्यूनिंग में दिखे कपिल शर्मा, वीडियो देख बोले यूजर्स- ये तो अब्दू रोजिक की बहन है - कपिल शर्मा बेटी वीडियो

Kapil Sharma : कपिल शर्मा का उनके बेटी संग सोशल मीडिया पर वो वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह रैंप पर अपनी लाडली संग चलते दिख रहे हैं. कुछ इस वीडियो को लाइक कर रहें तो कई बेकार कमेंट्स .

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 15, 2023, 11:27 AM IST

Updated : May 15, 2023, 12:18 PM IST

मुंबई : कॉमेडी की दुनिया के सरताज कपिल शर्मा को बीती रात अपनी बेटी अनायरा संग रैंप पर वॉक करते देख गया. यहां कपिल शर्मा ने अपनी बेटी संग स्टेज पर अपनी कमाल की केमिस्ट्री से गरदा उड़ा दिया है. रैंप पर कपिल और उनकी बेटी की ब्लैक कलर कॉस्ट्यूम में शानदार ट्यूनिंग देखने को मिली. कपिल के साथ-साथ लाफ्टर क्वीन भारती सिंह अपने बेटे गोला संग यहां पहुंची थी तो वहीं दोबारा कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो ज्वाइन कर चुके एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को यहां देखा गया. अब सोशल मीडिया पर कपिल और उनकी बेटी का रैंप वॉक का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है.

यहां, वीडियो में देखा जा रहा है कि कपिल शर्मा अपनी बेटी अनायरा संग जमकर रैंप वॉक रहे हैं. बेटी संग कपिल की केमिस्ट्री कमाल लग रही है. वहीं, कपिल के संग उनकी बेटी भी रैंप पर के आस-पास मौजूद लोगों को हाय भी कर रही हैं. कपिल और उनकी बेटी का यह जेस्चर देख उनके वीडियो पर खूब प्यार लुटाया जा रहा है.

वहीं, रैंप पर लाफ्टर क्वीन भारती सिंह उनके बेटे गोला संग देखा गया. उनके साथ यहां कृष्णा अभिषेक ने रैंप पर उनको कंपनी भी दी. भारती सिंह ने ब्लैक और ब्लू कंट्रास्ट में शानदार ड्रेस पहनी हुई है तो वहीं कृष्णा ऑल ब्लैक लुक में डैशिंग लग रहे हैं. कॉमेडी की दुनिया के यह सभी स्टार बीती रात एक इवेंट में पहुंचे थे.

बता दें, कपिल शर्मा के शो में कृष्णा अभिषेक ने एक बार फिर एंट्री कर ली है. यहां वह मल्टीपल कॉमेडी किरदार करते हैं, जिसमें सपना मसाज पार्लर वाली तो कभी जैकी श्रॉफ बनकर दर्शकों को लोटपोट करते हैं.

ये भी पढे़ं : Sapna Is Back : 'द कपिल शर्मा शो' में हो गई 'सपना' की एंट्री, सामने आई एपिसोड की पहली झलक, देखें

मुंबई : कॉमेडी की दुनिया के सरताज कपिल शर्मा को बीती रात अपनी बेटी अनायरा संग रैंप पर वॉक करते देख गया. यहां कपिल शर्मा ने अपनी बेटी संग स्टेज पर अपनी कमाल की केमिस्ट्री से गरदा उड़ा दिया है. रैंप पर कपिल और उनकी बेटी की ब्लैक कलर कॉस्ट्यूम में शानदार ट्यूनिंग देखने को मिली. कपिल के साथ-साथ लाफ्टर क्वीन भारती सिंह अपने बेटे गोला संग यहां पहुंची थी तो वहीं दोबारा कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो ज्वाइन कर चुके एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को यहां देखा गया. अब सोशल मीडिया पर कपिल और उनकी बेटी का रैंप वॉक का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है.

यहां, वीडियो में देखा जा रहा है कि कपिल शर्मा अपनी बेटी अनायरा संग जमकर रैंप वॉक रहे हैं. बेटी संग कपिल की केमिस्ट्री कमाल लग रही है. वहीं, कपिल के संग उनकी बेटी भी रैंप पर के आस-पास मौजूद लोगों को हाय भी कर रही हैं. कपिल और उनकी बेटी का यह जेस्चर देख उनके वीडियो पर खूब प्यार लुटाया जा रहा है.

वहीं, रैंप पर लाफ्टर क्वीन भारती सिंह उनके बेटे गोला संग देखा गया. उनके साथ यहां कृष्णा अभिषेक ने रैंप पर उनको कंपनी भी दी. भारती सिंह ने ब्लैक और ब्लू कंट्रास्ट में शानदार ड्रेस पहनी हुई है तो वहीं कृष्णा ऑल ब्लैक लुक में डैशिंग लग रहे हैं. कॉमेडी की दुनिया के यह सभी स्टार बीती रात एक इवेंट में पहुंचे थे.

बता दें, कपिल शर्मा के शो में कृष्णा अभिषेक ने एक बार फिर एंट्री कर ली है. यहां वह मल्टीपल कॉमेडी किरदार करते हैं, जिसमें सपना मसाज पार्लर वाली तो कभी जैकी श्रॉफ बनकर दर्शकों को लोटपोट करते हैं.

ये भी पढे़ं : Sapna Is Back : 'द कपिल शर्मा शो' में हो गई 'सपना' की एंट्री, सामने आई एपिसोड की पहली झलक, देखें

Last Updated : May 15, 2023, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.