मुंबई: गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी हाल ही में जुड़वा बच्चे के माता पिता बने है. पंखुरी ने 25 जुलाई को एक बेबी गर्ल और बेबी को जन्म दिया है. लगभग 5 दिनों के बाद डॉक्टर ने पंखुरी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया है. हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए कपल को बच्चों के साथ स्पॉट किया गया है.
पैपराजी ने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में गौतम को अपने बच्चे को गोद में लिए देखा जा सकता है. एक्टर ने व्हाइट शर्ट पर ब्लू जींस पहन रखा है. वहीं, पंखुरी लाइट ऑरेंट कलर के फ्लोरल प्रिंटेड कैजुअल ड्रेस में नजर आई. पंखुरी ने भी अपने दूसरे बच्चे को गोद में पकड़ी हुई दिखी. इस दौरान बच्चों की एक झलक देखने को मिला.
हॉस्पिटल से बाहर निकलते वक्त कपल ने पैपराजी के लिए पोज दिए. इस दौरान गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी अपने न्यू बोर्न बेबीज के साथ काफी खुश दिखें. वीडियो सामने आते ही, फैंस ने कपल को बधाइयां और शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है. एक फैन ने कमेंट कर लिखा है, 'डबल बधाई हो.' वहीं, एक फैन ने दोनों बच्चों को 'गणेश और कार्तिक' से तुलना किया है. जबकि एक यूजर ने बच्चों के नाम 'करन -अर्जुन' रखने की सलाह दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंखुड़ी और गौतम की मुलाकात सूर्यपुत्र कर्ण के सेट पर हुआ था. दोनों ने 2018 में राजस्थान में शादी के बंधन में बंधे. करीब 5 साल के बाद कपल ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट किया था.