ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss OTT 2 : जैद हदीद ने लिपलॉक के बाद आकांक्षा पुरी को बताया Bad Kisser, हसीना में बैठा सलमान का डर

Bigg Boss OTT 2 : सलमान खान को शो बिग बॉस ओटीटी 2 के घर का माहौल पूरी तरह से गरम हो चुका है. जैद हदीद और आकांक्षा पुरी के 30 सेकंड के लिपलॉक से हंगामा मच गया है और वहीं जैद हदीद इस करिश्मे के बाद आकांक्षा पुरी को बैड किसर बता रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 11:09 AM IST

Updated : Jun 30, 2023, 11:30 AM IST

हैदराबाद : सलमान खान के शो बिग बॉस ओटोटी 2 के घर का माहौल अब पूरी तरह से बदल चुका है. शो के 13वें दिन के सामने आए प्रोमो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. घर के एक टास्क में जैद हदीद और आंकाक्षा पुरी को 30 सेकंड तक लिपलॉक करते देखा गया. अब इस जोड़ी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. सलमान खान ने वादा किया था कि वह इस शो को संस्कारी बनाएंगे, लेकिन जैद हदीद और आंकाक्षा पुरी ने उनका सारी मेहनत पर पानी फेर दिया.

वहीं, आकांक्षा पुरी 30 सेकंड तक किस करने के बाद जैद हदीद ने उन्हें बैड किसर बताया है. वहीं, आकांक्षा पुरी के मन में इस हरकत के बाद सलमान खान का डर बैठ गया है.

इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत के चलते ट्रोल किया जा रहा है. दोनों को घर में कई बार एक-दूजे को फ्लर्ट करते देखा गया है. इस बीच इस करिश्मे के बाद जैद ने लिपलॉक का एक्सपीरियंस शेयर किया है. जैद ने आकांक्षा को बैड किसर बताया है.

घरवाले भी हुए अनकंफर्टेबल

वहीं, जब जैद और आकांक्षा एक-दूजे के पूर पैशन के साथ किस कर रहे थे तो वहीं घर के कुछ सदस्य अनकंफर्टेबल होने लगे और इधर-उधर जाने लगे. वहीं, पूजा भट्ट ने भी कहा कि अब बस करो. वहीं, जैद और आकांक्षा ने पूरे 30 सेकंड के बाद एक-दूजे को छोड़ा था. वहीं, जैद ने अविनाश से इस पर बात की और उनके साथ लिपलॉक का एक्सपीरियंस शेयर किया और आकांक्षा को बैड किसर कहा. इधर, पूजा भट्ट ने आकांक्षा का साथ दिया.

आकांक्षा के मन में बैठा सलमान खान का डर

इधर, लिपलॉक के किस्से के बाद से आकांक्षा डरी और सहमी हुई है. आकांक्षा को पता है कि सलमान ने इस शो को साफ बनाने का वादा किया था. अब इस किस पर आकांक्षा ने अपना डर जाहिर करते हुए कहा है, सलमान सर मेरी बैंड ना बजा दें, सच्ची बोलूं उस टाइम मैनें यही सोचा था कि जैसे कोई फिल्म का सीन चल रहा है और मुझे किस करना है'.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss OTT 2 : जैद हदीद-आकांक्षा पुरी के 30 सेकंड के Liplock पर भड़के यूजर्स, सलमान खान की ली क्लास

हैदराबाद : सलमान खान के शो बिग बॉस ओटोटी 2 के घर का माहौल अब पूरी तरह से बदल चुका है. शो के 13वें दिन के सामने आए प्रोमो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. घर के एक टास्क में जैद हदीद और आंकाक्षा पुरी को 30 सेकंड तक लिपलॉक करते देखा गया. अब इस जोड़ी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. सलमान खान ने वादा किया था कि वह इस शो को संस्कारी बनाएंगे, लेकिन जैद हदीद और आंकाक्षा पुरी ने उनका सारी मेहनत पर पानी फेर दिया.

वहीं, आकांक्षा पुरी 30 सेकंड तक किस करने के बाद जैद हदीद ने उन्हें बैड किसर बताया है. वहीं, आकांक्षा पुरी के मन में इस हरकत के बाद सलमान खान का डर बैठ गया है.

इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत के चलते ट्रोल किया जा रहा है. दोनों को घर में कई बार एक-दूजे को फ्लर्ट करते देखा गया है. इस बीच इस करिश्मे के बाद जैद ने लिपलॉक का एक्सपीरियंस शेयर किया है. जैद ने आकांक्षा को बैड किसर बताया है.

घरवाले भी हुए अनकंफर्टेबल

वहीं, जब जैद और आकांक्षा एक-दूजे के पूर पैशन के साथ किस कर रहे थे तो वहीं घर के कुछ सदस्य अनकंफर्टेबल होने लगे और इधर-उधर जाने लगे. वहीं, पूजा भट्ट ने भी कहा कि अब बस करो. वहीं, जैद और आकांक्षा ने पूरे 30 सेकंड के बाद एक-दूजे को छोड़ा था. वहीं, जैद ने अविनाश से इस पर बात की और उनके साथ लिपलॉक का एक्सपीरियंस शेयर किया और आकांक्षा को बैड किसर कहा. इधर, पूजा भट्ट ने आकांक्षा का साथ दिया.

आकांक्षा के मन में बैठा सलमान खान का डर

इधर, लिपलॉक के किस्से के बाद से आकांक्षा डरी और सहमी हुई है. आकांक्षा को पता है कि सलमान ने इस शो को साफ बनाने का वादा किया था. अब इस किस पर आकांक्षा ने अपना डर जाहिर करते हुए कहा है, सलमान सर मेरी बैंड ना बजा दें, सच्ची बोलूं उस टाइम मैनें यही सोचा था कि जैसे कोई फिल्म का सीन चल रहा है और मुझे किस करना है'.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss OTT 2 : जैद हदीद-आकांक्षा पुरी के 30 सेकंड के Liplock पर भड़के यूजर्स, सलमान खान की ली क्लास

Last Updated : Jun 30, 2023, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.