ETV Bharat / entertainment

MC Stan : बिग बॉस 16 विनर MC स्टैन को मारने की रची गई थी साजिश, रैपर का खुलासा- मेरी आंखों के सामने मेरे दोस्त का मार डाला - एमसी स्टैन का दोस्त

Bigg Boss 16 Winner MC Stan : बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन ने हाल ही में एक खौफनाक खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि उनकी आंखों के ही सामने उनके ही बेस्ट फ्रेंड को चाकू से हमला कर मार डाला. स्टैन इस हादसे के बाद से डरे और सहमे रहते हैं, क्योंक उन्हें भी मारने की कोशिश की गई थी.

MC Stan
बिग बॉस 16 विनर
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 9:59 AM IST

मुंबई : सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 के विनर और मशहूर रैपर व सिंगर एम सी स्टैन का इन दिनों सितारा बुलंद होता जा रहा है. बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने के बाद उन्हें कई जगह काम मिल गया है. बताया जा रहा है कि एम सी स्टैन शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' में भी नजर आएंगे. इन सब खबरों के बीच एमसी स्टैन ने अपनी जिंदगी से जुड़े एक खौफनाक किस्से का खुलासा किया है. स्टैन ने बताया है कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी. इतना ही नहीं, स्टैन ने खुलासा किया है कि उनकी आंखों के सामने ही उनके पक्के दोस्त का बेरहमी से खून कर दिया गया था.

मैं उस मंजर को नहीं भूला सकता- स्टैन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, स्टैन ने एक पोस्डकास्ट में खुलासा करते हुए बताया है, 'मेरे दोस्त ने मेरी आंखों के सामने अपनी जान गंवाई, उस दिन उसका बर्थडे था और वह बस अपना केट काट रहा था, तभी किसी ने पीछे से उस पर चाकू से वार किया, मेरी इन आंखों के सामने उसका खून हुआ था, ये खौफनाक मंजर मैं अपनी लाइफ में कभी नहीं भूला सकता'.

मां को बना लिया बेस्ट फ्रेंड

गौरतलब है कि स्टैन अपनी मां को अपना बेस्ट फ्रेंड कहते हैं और उनसे अपनी अच्छी-बुरी सारी बातें शेयर करते हैं. बिग बॉस 16 के घर में जब स्टैन की मां आई थी, उस नजारे को देखकर पता चल रहा था कि वह अपनी मां को कितना मिस कर रहे थे.

बता दें, एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 फिनाले में शिव ठाकरे को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.

ये भी पढे़ं : Who is MC Stan : 80K का जूता, डेढ़ करोड़ का नेकपीस, इतनी है अल्ताफ शेख से MC स्टेन बने बिग बॉस 16 के विनर की Net Worth

मुंबई : सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 के विनर और मशहूर रैपर व सिंगर एम सी स्टैन का इन दिनों सितारा बुलंद होता जा रहा है. बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने के बाद उन्हें कई जगह काम मिल गया है. बताया जा रहा है कि एम सी स्टैन शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' में भी नजर आएंगे. इन सब खबरों के बीच एमसी स्टैन ने अपनी जिंदगी से जुड़े एक खौफनाक किस्से का खुलासा किया है. स्टैन ने बताया है कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी. इतना ही नहीं, स्टैन ने खुलासा किया है कि उनकी आंखों के सामने ही उनके पक्के दोस्त का बेरहमी से खून कर दिया गया था.

मैं उस मंजर को नहीं भूला सकता- स्टैन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, स्टैन ने एक पोस्डकास्ट में खुलासा करते हुए बताया है, 'मेरे दोस्त ने मेरी आंखों के सामने अपनी जान गंवाई, उस दिन उसका बर्थडे था और वह बस अपना केट काट रहा था, तभी किसी ने पीछे से उस पर चाकू से वार किया, मेरी इन आंखों के सामने उसका खून हुआ था, ये खौफनाक मंजर मैं अपनी लाइफ में कभी नहीं भूला सकता'.

मां को बना लिया बेस्ट फ्रेंड

गौरतलब है कि स्टैन अपनी मां को अपना बेस्ट फ्रेंड कहते हैं और उनसे अपनी अच्छी-बुरी सारी बातें शेयर करते हैं. बिग बॉस 16 के घर में जब स्टैन की मां आई थी, उस नजारे को देखकर पता चल रहा था कि वह अपनी मां को कितना मिस कर रहे थे.

बता दें, एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 फिनाले में शिव ठाकरे को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.

ये भी पढे़ं : Who is MC Stan : 80K का जूता, डेढ़ करोड़ का नेकपीस, इतनी है अल्ताफ शेख से MC स्टेन बने बिग बॉस 16 के विनर की Net Worth

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.