मुंबई : मोस्ट कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान जेल से बाहर आते ही अपनी एक्स वाइफ राखी बेनकाब कर रहे हैं. आदिल ने राखी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आदिल जेल से बाहर आने के बाद राखी से बदले के मूड में हैं. आदिल ने एक इंटरव्यू में राखी का पर्दाफाश कर दिया है. आदिल ने राखी के शादी, प्रेग्नेंसी और मिसकैरेज समेत कई दावों पर चौंकाने खुलासे कर उनकी पोल खोल दी है. आइए जानते हैं आदिल ने आखिर राखी सावंत पर क्या-क्या आरोप लगाए और उनकी क्या पोल खोली?
एक इंटरव्यू में जेल से बाहर आते ही आदिल ने राखी सावंत को लेकर खुलासे किए हैं....
1. आदिल ने कहा कि राखी जैसी औरतों से बात करना खतरनाक है, उनसे बचकर चलना चाहिए और ऐसी महिलाएं बहुत खतरनाक होती हैं.
2. आदिल ने राखी को लेकर दूसरा चौंकाने वाला खुलासा करते हुए, राखी ने मुझे ड्र्ग्स दिया.
3. आदिल ने बताया राखी ने वीडियो कॉल पर मेरा न्यूड वीडियो शूट किया
4. आदिल ने यह भी खुलासा किया राखी ने अपने पहले पति रितेश को बिना तलाक दिए ही मुझसे शादी कर ली.
5. आदिल ने कहा, राखी उम्र में मुझसे 19 साल बड़ी है.
6. आदिल ने कैंसर से दम तोड़ चुकी राखी सावंत की मां को लेकर भी अहम खुलासा किया. आदिल ने कहा, मैं उसकी मां को बहुत प्यार करता था और मैं उसकी मां का फेवरेट इंसान था
7. आदिल ने राखी की पोल खोलते हुए कहा, 'मां के कैंसर के इलाज के नाम पर राखी ने हर इंसान से पैसे लूटे थे, वह एक-दो लाख रुपये हर महीने डोनेशन लेती थी.
8. वहीं, आदिल खान ने अपने खुलासों में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को भी शामिल किया है और कहा, 'सलमान भाई ने आदिल को कॉल किया, सलमान भाई आदिल को धमका रहे हैं, यह सब स्क्रिप्ट राखी की ही थी,
9. इतना ही नहीं, आदिल ने राखी को लेकर संगीन और चौंकाने वाला एक खुलासा यह भी किया कि राखी ने उनका न्यूड वीडियो उन्हें ब्लैकमेल करने और फिर उन्हें रेप के आरोप में फंसाना चाहती थी.
10. आखिर में आदिल ने राखी की प्रेग्नेंसी को लेकर खुलासा करते हुए बताया, आदिल और मेरा बच्चा गिर गया, हमारा मिसकैरेज हो गया, यह सब झूठ है, वो प्रेग्नेंट हो ही नहीं सकती, क्योंकि उसको प्रॉब्लम है.