मुंबई: बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सांवत अपने पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में राखी ने मीडिया के सामने रोते हुए बताया था कि आदिल ने शादी की बात से इनकार कर दिया है. लेकिन अब, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के कहने पर आदिल ने उनकी शादी को स्वीकार कर लिया है.
एक इंटरव्यू में राखी सावंत और आदिल ने सलमान खान के फोन आने की बात कही है. राखी ने बताया, 'सलमान भाई का फोन आया था, इनको (आदिल को) पूछो न. सलमान खान भाई हैं मेरे. उनका ये (आदिल) जीजा है.' यह सुनकर आदिल मुस्कुराने लगते हैं. राखी सावंत ने बताया है कि सलमान खान ने उनकी शादी बचाई है. वहीं, आदिल से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'हां मैं मानता हूं.'
-
Rakhi Sawant with husband Adil Khan Durrani Video pic.twitter.com/qLzXhDAVM0
— bunny (@bunnyAmnansh) January 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Rakhi Sawant with husband Adil Khan Durrani Video pic.twitter.com/qLzXhDAVM0
— bunny (@bunnyAmnansh) January 16, 2023Rakhi Sawant with husband Adil Khan Durrani Video pic.twitter.com/qLzXhDAVM0
— bunny (@bunnyAmnansh) January 16, 2023
आदिल दुर्रानी से जब पूछा गया कि सलमान खान से उनकी क्या-क्या बात हुई हैं, तब उन्होंने बताया, 'भाई की चीजें राखी ही बताएंगी, मैं नहीं बताऊंगा.' इस पर राखी ने बोला, 'इनसे (आदिल से) पूछो भाई ने क्या कहा. इनके ही कान पर फोन था.' राखी ने बताया, 'भाई ने आदिल को कॉल करके पूछा कि क्या भाई, क्या हो रहा है, क्या है ये. वीडियो मैंने देखा.' आदिल के कान में फोन था उनसे पूछो. दामाद हैं ये उनके, जीजा हैं.' राखी के इस बात पर आदिल कहते हैं, 'एक हेडफोन पर तुम भी थीं. सलमान खान ने मुझसे बस ये बोला कि इसको स्वीकारो. अगर करना है तो मान लो वरना इनकार कर दो. जो भी सच है फेस करो.'
आदिल की यह बात सुनकर राखी ने कहा, 'दूसरे से प्रेशर आता है तो कबूल करते हैं. बीवी के प्रेशर से भी कुछ कुबूल करना चाहिए.' इस वीडियो से साफ हो गया है कि आदिल ने फाइनली सलमान खान के कहने के बाद अपने और राखी के रिश्ते को कुबूल कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant on Adil Khan : 'आदिल ने मुझे नहीं अपनाया तो ये लव जिहाद होगा', बिलखती-चीखती बोलीं राखी सावंत