ETV Bharat / entertainment

Year Ender 2023: विक्की कौशल के Obsessed समेत साल भर छाए रहे सेलिब्रिटीज के ये वायरल मोमेंट्स, देखें एक झलक

Celebrities Viral moments: साल खत्म होने को है और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने इस साल भी दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. फिल्मों और गानों के अलावा सेलेब्रिटीज के सोशल मीडिया पर कई मोमेंट्स वायरल हुए जिन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. आइए सेलेब्रिटीज के इन वायरल मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं...

Celebrities Viral Moments
सेलेब्रिटीज वायरल मोमेंट्स
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 11:05 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 2:19 PM IST

मुंबई: जैसे-जैसे हम 2023 को अलविदा कहने के करीब पहुंच रहे हैं, कई सारी यादों को भी अपने साथ लेकर 2024 में जा रहे हैं. इस साल बॉलीवुड इंडस्ट्री ने भी हमे एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और ऐसे कई मौके दिए जिन्होंने लाखों चेहरों पर मुस्कान बिखेरी. ब्लॉकबस्टर फिल्मों और हिट गानों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री ने कई ऐसे छोटे-छोटे मोमेंट्स दिए जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. आइए आपको इन खास मोमेंट्स की एक झलक दिखाते हैं...

1. विक्की कौशल: Obsessed

इस साल अगर किसी शॉर्ट वीडियो ने सुर्खियां बटोरी हैं तो वो है विक्की कौशल का ओबेस्ड. जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया, और विक्की कौशल के मूव्स को बेहद पसंद किया है. उनके सिंपल डांस ने खूब वाहवाही लूटी.

2. दीपिका पादुकोण: 'जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव'

सोशल मीडिया सेंसेशन दीपिका पादुकोण ने 'जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉव' ट्रेंड में हिस्सा लेकर सभी को प्रभावित किया. जस्ट लुकिंग लाइक अ वाव इस साल का सबसे ट्रेंडिंग वायरल मोमेंट था.

3. आयुष्मान खुराना: 'मोये मोये' ट्रेंड

अंधाधुन स्टार आयुष्मान खुराना ने बारी बरसी गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, उसके बीच में उन्होंने वायरल ट्रेंड मोये-मोये गाया. जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं. आयुष्मान का यह मोमेंट खूब वायरल हुआ.

4. सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी का वीडियो

इस बार की मोस्ट हाई लाइटेड शादी थी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी. जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं और सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वायरल हुई. दर्शकों को सिड-कियारा की जोड़ी काफी पसंद आई.

5. मेट्रो में सफर करते ऋतिक रोशन

सामान्य दिनचर्या से अलग ऋतिक रोशन ने मुंबई मेट्रो में एक यादगार उपस्थिति दर्ज की, जिससे पता चला कि बॉलीवुड सितारे भी पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की सराहना करते हैं. ऋतिक के इस गेस्चर ने फैंस का दिल जीत लिया, और यह खूब वायरल हुआ.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: जैसे-जैसे हम 2023 को अलविदा कहने के करीब पहुंच रहे हैं, कई सारी यादों को भी अपने साथ लेकर 2024 में जा रहे हैं. इस साल बॉलीवुड इंडस्ट्री ने भी हमे एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और ऐसे कई मौके दिए जिन्होंने लाखों चेहरों पर मुस्कान बिखेरी. ब्लॉकबस्टर फिल्मों और हिट गानों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री ने कई ऐसे छोटे-छोटे मोमेंट्स दिए जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. आइए आपको इन खास मोमेंट्स की एक झलक दिखाते हैं...

1. विक्की कौशल: Obsessed

इस साल अगर किसी शॉर्ट वीडियो ने सुर्खियां बटोरी हैं तो वो है विक्की कौशल का ओबेस्ड. जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया, और विक्की कौशल के मूव्स को बेहद पसंद किया है. उनके सिंपल डांस ने खूब वाहवाही लूटी.

2. दीपिका पादुकोण: 'जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव'

सोशल मीडिया सेंसेशन दीपिका पादुकोण ने 'जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉव' ट्रेंड में हिस्सा लेकर सभी को प्रभावित किया. जस्ट लुकिंग लाइक अ वाव इस साल का सबसे ट्रेंडिंग वायरल मोमेंट था.

3. आयुष्मान खुराना: 'मोये मोये' ट्रेंड

अंधाधुन स्टार आयुष्मान खुराना ने बारी बरसी गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, उसके बीच में उन्होंने वायरल ट्रेंड मोये-मोये गाया. जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं. आयुष्मान का यह मोमेंट खूब वायरल हुआ.

4. सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी का वीडियो

इस बार की मोस्ट हाई लाइटेड शादी थी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी. जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं और सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वायरल हुई. दर्शकों को सिड-कियारा की जोड़ी काफी पसंद आई.

5. मेट्रो में सफर करते ऋतिक रोशन

सामान्य दिनचर्या से अलग ऋतिक रोशन ने मुंबई मेट्रो में एक यादगार उपस्थिति दर्ज की, जिससे पता चला कि बॉलीवुड सितारे भी पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की सराहना करते हैं. ऋतिक के इस गेस्चर ने फैंस का दिल जीत लिया, और यह खूब वायरल हुआ.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 31, 2023, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.