ETV Bharat / entertainment

KGF Chapter 3 की स्क्रिप्ट तैयार, जानें कब शुरू होगी 'रॉकिंग स्टार' यश की फिल्म की शूटिंग - केजीएफ चैप्टर 3 शूटिंग

KGF Chapter 3 : रॉकिंग स्टार यश की केजीएफ चैप्टर 3 की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है. फिल्म की शूटिंग इन दो बड़ी फिल्मों के बाद शुरू होने जा रही है.

KGF Chapter 3
रॉकिंग स्टार यश
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 11:39 AM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नए सुपरस्टार रॉकिंग स्टार यश का फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग रुतबा है. दुनियाभर में केजीएफ स्टार के नाम से मशूहर एक्टर यश फ्रेचाइंजी की तीसरी फिल्म की तैयारी में जुटने वाले हैं. केजीएफ चैप्टर 3 की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है. फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी इसकी भी जानकारी सामने आ गई है. फिलहाल केजीएफ सीरीज के डायरेक्टर प्रशांत नील की हालिया रिलीज फिल्म सालार-पार्ट 1 सीजफायरन ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रखा है. प्रशांत नील ही फिल्म केजीएफ 3 को डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की स्टारकास्ट में क्या बदलाव होगा क्या नहीं अभी इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है. आइए जानते हैं कब शुरू होने जा रही है केजीएफ चैप्टर 3 की शूटिंग.

कब शुरू होगी केजीएफ चैप्टर 3 की शूटिंग ?

बता दें, केजीएफ चैप्टर 3 की शूटिंग शुरू होने में अभी थोड़ा समय लगेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजीएफ चैप्टर 3 की शूटिंग प्रभास स्टारर सालार पार्ट 2 और जूनियर एनटीआर आर स्टारर (NTR31) पूरी करने के बाद प्रशांत नील केजीएफ चैप्टर 3 की शूटिंग शुरू करेंगे. अभी NTR 31 और सालार पार्ट 2 कब तक बनकर तैयार होंगी इसकी भी कोई निश्चित डेट नहीं हैं.

टॉक्सिक में दिखेंगे यश

वहीं, इससे पहले कहा जा रहा है कि फिल्म टॉक्सिक में यश को देखा जाएगा. हाल ही में साउथ स्टार यश को लेकर फिल्म टॉक्सिक का एलान किया था और फिल्म टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शन और मोंस्टर माइंड क्रिएशन कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : 'यश 19' में 'रॉकी भाई' संग रोमांस करेगी ये साउथ हसीना!, 2 साल बाद स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार 'केजीएफ' स्टार

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नए सुपरस्टार रॉकिंग स्टार यश का फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग रुतबा है. दुनियाभर में केजीएफ स्टार के नाम से मशूहर एक्टर यश फ्रेचाइंजी की तीसरी फिल्म की तैयारी में जुटने वाले हैं. केजीएफ चैप्टर 3 की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है. फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी इसकी भी जानकारी सामने आ गई है. फिलहाल केजीएफ सीरीज के डायरेक्टर प्रशांत नील की हालिया रिलीज फिल्म सालार-पार्ट 1 सीजफायरन ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रखा है. प्रशांत नील ही फिल्म केजीएफ 3 को डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की स्टारकास्ट में क्या बदलाव होगा क्या नहीं अभी इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है. आइए जानते हैं कब शुरू होने जा रही है केजीएफ चैप्टर 3 की शूटिंग.

कब शुरू होगी केजीएफ चैप्टर 3 की शूटिंग ?

बता दें, केजीएफ चैप्टर 3 की शूटिंग शुरू होने में अभी थोड़ा समय लगेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजीएफ चैप्टर 3 की शूटिंग प्रभास स्टारर सालार पार्ट 2 और जूनियर एनटीआर आर स्टारर (NTR31) पूरी करने के बाद प्रशांत नील केजीएफ चैप्टर 3 की शूटिंग शुरू करेंगे. अभी NTR 31 और सालार पार्ट 2 कब तक बनकर तैयार होंगी इसकी भी कोई निश्चित डेट नहीं हैं.

टॉक्सिक में दिखेंगे यश

वहीं, इससे पहले कहा जा रहा है कि फिल्म टॉक्सिक में यश को देखा जाएगा. हाल ही में साउथ स्टार यश को लेकर फिल्म टॉक्सिक का एलान किया था और फिल्म टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शन और मोंस्टर माइंड क्रिएशन कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : 'यश 19' में 'रॉकी भाई' संग रोमांस करेगी ये साउथ हसीना!, 2 साल बाद स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार 'केजीएफ' स्टार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.