ETV Bharat / entertainment

Yami Gautam B'day: यामी गौतम को बर्थडे पर पति से मिला ये खास तोहफा, आप भी देखें - यामी गौतम बर्थडे

Yami Gautam B'day: यामी गौतम 28 नवंबर को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. यामी को उनके डायरेक्टर पति आदित्य धर इस मौके पर कुछ ऐसा तोहफा पेश किया है. आप भी देखें

Yami Gautam
Yami Gautam
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 12:21 PM IST

हैदराबाद : Yami Gautam Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम 28 नवंबर को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 28 नवंबर 1988 को बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) में हुआ था. इस खास मौके पर 'विक्की डॉनर' फेम एक्ट्रेस यामी को उनके फैंस और रिश्तेदार जमकर बधाई दे रहे हैं और उन्हें ढेर सारा प्यार भी भेज रहे हैं. ऐसे में साल 2021 में शादी करने वालीं यामी को उनके डायरेक्टर पति आदित्य धर ने भी इस मौके पर पत्नी को बर्थडे विश कर प्यार भरा मैसेज छोड़ा है.

पति आदित्य धर ने भेजा पत्नी यामी के लिए ये खास तोहफा

फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' (2019) जैसी दमदार और सुपरहिट फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने पत्नी यामी गौतम को इस खास मौके पर स्पेशल तरीके से विश किया है. आदित्य ने सोशल मीडिया पर पत्नी के नाम एक प्यारा सा बधाई पोस्ट लिखा है. आदित्य ने पत्नी यामी की एक खुशनुमा तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर...इस खास दिन पर..मैं आपको प्यार, लक, हग्स और किस भेज रहा हूं, जन्मदिन मुबारक यामी, आप मेरी कोशुर कूर हैं'.

यामी गौतम और आदित्य धर की शादी

बता दें, यामी और आदित्य ने लॉकडाउन के दौरान जून 2021 में गुपचुप शादी रचाई थी. यामी ने शादी के फोटो शेयर कर फैंस को बड़ा शॉक्ड दिया था. यामी और आदित्य की मुलाकात फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' की शूटिंग के दौरान हुई थी. इस फिल्म को बनाने के दौरान यामी-आदित्य नजदीक आए और फिर दो साल बाद 4 जून 2021 में शादी रचा ली.

यामी गौतम का वर्कफ्रंट

शादी के बाद यामी फिल्मों में एक्टिव हैं. शादी के बाद यामी छह फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और उनकी तीन अपकमिंग फिल्में तैयार हो रही हैं. यामी ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी नई फिल्म 'लॉस्ट' से अपना पोस्टर शेयर किया है. यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है.

ये भी पढे़ं : Happy Birthday Esha Gupta किसी जन्नत से कम नहीं इमरान हाशमी की इस एक्ट्रेस की खूबसूरती

हैदराबाद : Yami Gautam Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम 28 नवंबर को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 28 नवंबर 1988 को बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) में हुआ था. इस खास मौके पर 'विक्की डॉनर' फेम एक्ट्रेस यामी को उनके फैंस और रिश्तेदार जमकर बधाई दे रहे हैं और उन्हें ढेर सारा प्यार भी भेज रहे हैं. ऐसे में साल 2021 में शादी करने वालीं यामी को उनके डायरेक्टर पति आदित्य धर ने भी इस मौके पर पत्नी को बर्थडे विश कर प्यार भरा मैसेज छोड़ा है.

पति आदित्य धर ने भेजा पत्नी यामी के लिए ये खास तोहफा

फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' (2019) जैसी दमदार और सुपरहिट फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने पत्नी यामी गौतम को इस खास मौके पर स्पेशल तरीके से विश किया है. आदित्य ने सोशल मीडिया पर पत्नी के नाम एक प्यारा सा बधाई पोस्ट लिखा है. आदित्य ने पत्नी यामी की एक खुशनुमा तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर...इस खास दिन पर..मैं आपको प्यार, लक, हग्स और किस भेज रहा हूं, जन्मदिन मुबारक यामी, आप मेरी कोशुर कूर हैं'.

यामी गौतम और आदित्य धर की शादी

बता दें, यामी और आदित्य ने लॉकडाउन के दौरान जून 2021 में गुपचुप शादी रचाई थी. यामी ने शादी के फोटो शेयर कर फैंस को बड़ा शॉक्ड दिया था. यामी और आदित्य की मुलाकात फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' की शूटिंग के दौरान हुई थी. इस फिल्म को बनाने के दौरान यामी-आदित्य नजदीक आए और फिर दो साल बाद 4 जून 2021 में शादी रचा ली.

यामी गौतम का वर्कफ्रंट

शादी के बाद यामी फिल्मों में एक्टिव हैं. शादी के बाद यामी छह फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और उनकी तीन अपकमिंग फिल्में तैयार हो रही हैं. यामी ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी नई फिल्म 'लॉस्ट' से अपना पोस्टर शेयर किया है. यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है.

ये भी पढे़ं : Happy Birthday Esha Gupta किसी जन्नत से कम नहीं इमरान हाशमी की इस एक्ट्रेस की खूबसूरती

Last Updated : Nov 28, 2022, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.