ETV Bharat / entertainment

'Lost' Release on OTT: यामी-धर स्टारर 'लॉस्ट' 16 फरवरी को ओटीटी पर होगी रिलीज - लॉस्ट रिलीज डेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम धर स्टारर फिल्म 'लॉस्ट' की रिलीज डेट सामने आ गई है. यह फिल्म 16 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज होगी. आइए जानते है क्या है इस फिल्म की कहानी...

'Lost' poster (File photo- Social media)
'लॉस्ट' पोस्टर (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 2:30 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 2:58 PM IST

मुंबई: डायरेक्ट-टू-डिजिटल मार्ग लेते हुए, यामी गौतम धर-अभिनीत फिल्म 'लॉस्ट' 16 फरवरी 2023 को ओटीटी पर रिलीज होगी. फिल्म में पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपलम, पिया बाजपी और तुषार पांडे भी हैं. प्रमुख भूमिकाओं में, 'पिंक' प्रसिद्धि के अनिरुद्ध रॉय चौधरी हैं. श्यामल सेनगुप्ता द्वारा लिखित और रितेश शाह के संवादों के साथ, 'लॉस्ट' कोलकाता पर आधारित है और सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.

फिल्म एक खोजी थ्रिलर है जो एक युवा थिएटर कार्यकर्ता के अचानक गायब होने के पीछे की सच्चाई की अथक खोज में एक उज्‍जवल युवा क्राइम रिपोर्टर की कहानी बताती है. फिल्म की स्क्रीनिंग पिछले साल नवंबर में गोवा में 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुई थी. जी स्टूडियोज और नमह पिक्च र्स द्वारा निर्मित, 'लॉस्ट' का प्रीमियर 16 फरवरी से जी5 पर होगा.

(आईएएनएस हिंदी)

यह भी पढ़ें: Yami Gautam B'day: यामी गौतम को बर्थडे पर पति से मिला ये खास तोहफा, आप भी देखें

मुंबई: डायरेक्ट-टू-डिजिटल मार्ग लेते हुए, यामी गौतम धर-अभिनीत फिल्म 'लॉस्ट' 16 फरवरी 2023 को ओटीटी पर रिलीज होगी. फिल्म में पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपलम, पिया बाजपी और तुषार पांडे भी हैं. प्रमुख भूमिकाओं में, 'पिंक' प्रसिद्धि के अनिरुद्ध रॉय चौधरी हैं. श्यामल सेनगुप्ता द्वारा लिखित और रितेश शाह के संवादों के साथ, 'लॉस्ट' कोलकाता पर आधारित है और सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.

फिल्म एक खोजी थ्रिलर है जो एक युवा थिएटर कार्यकर्ता के अचानक गायब होने के पीछे की सच्चाई की अथक खोज में एक उज्‍जवल युवा क्राइम रिपोर्टर की कहानी बताती है. फिल्म की स्क्रीनिंग पिछले साल नवंबर में गोवा में 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुई थी. जी स्टूडियोज और नमह पिक्च र्स द्वारा निर्मित, 'लॉस्ट' का प्रीमियर 16 फरवरी से जी5 पर होगा.

(आईएएनएस हिंदी)

यह भी पढ़ें: Yami Gautam B'day: यामी गौतम को बर्थडे पर पति से मिला ये खास तोहफा, आप भी देखें

Last Updated : Jan 26, 2023, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.