हैदराबाद : बॉलीवुड के दो स्टार रणवीर सिंह और रणबीर कपूर को लेकर सोशल मीडिया पर एक जंग छिड़ गई है. दोनों ही स्टार की फैन फॉलोइंग कम नहीं है और दोनों ही स्टार अपनी-अपनी फिल्मों के लिए फैंस के बीच हिट हैं. अब रणबीर कपूर और रणवीर सिंह को लेकर उनके फैंस के बीच बहस हो गई है. दरअसल, बीती रात रणबीर कपूर को नई दिल्ली में फैशन डिजाइनर कुणाल रावल के धूप छाव के कलेक्शन में देखा गया था. रणबीर कपूर ने ब्लैक चमकती हुई इंडो वेस्ट टाइप शेरवाी पहनी हुई थी और नीचे ब्लैक पैंट पर एक स्कर्ट टाइप कपड़ा डाला हुआ था. रणबीर कपूर का यह लुक सोशल मीडिया पर उनके फैंस के बीच वायरल हो रहा है.
इधर, हाल ही में बॉलीवुड के 'रॉकी' रणवीर सिंह को पॉपुलर फैशन डिजाइनर और सेलेब्स के वेडिंग कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में देखा गया था. यहां, मनीष ने अपकमिंग वेडिंग सीजन के लिए अपना वेडिंग कलेक्शन दुनिया के सामने रखा था. यहां, मनीष ने क्रीम रंग की शेरवानी में रणवीर सिंह और क्रीम रंग के लहंगे में आलिया भट्ट को उतारा था. इस इवेंट से रणवीर सिंह का लुक रणबीर कपूर से मैच किया जा रहा है.
रणबीर और रणवीर के इस लुक को कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर छोड़ा गया है, जिस पर दोनों स्टार्स के फैंस आपस में भिड़ते दिख रहे हैं. रणवीर सिंह के फैंस उनका लुक बेस्ट बता रहे हैं तो वहीं रणबीर कपूर के फैंस अपने चहेते को स्टार बता रहे हैं. अब दोनों स्टार्स के बीच उन्हें लाइक करने की होड़ सी मच गई है.