ETV Bharat / entertainment

Lust Stories 2 से तमन्ना भाटिया ने 'बॉयफ्रेंड' विजय वर्मा शेयर किए इंटीमेट सीन, बोलीं- डरो नहीं खुलकर देखो - लस्ट स्टोरी 2

Lust Stories 2 : तमन्ना भाटिया ने कथित बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग आ रही सीरीज लस्ट स्टोरी 2 से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इंटीमेट सीन देखे जा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर तमन्ना ने फैंस से अपील की है कि वो डरे नहीं बल्कि इसे खुलकर देखें.

Lust Stories 2
तमन्ना भाटिया
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 1:03 PM IST

मुंबई : तमन्ना भाटिया के फैंस के लिए गुडन्यूज है. तमन्ना की फिल्मे देखने की चाहत रखने वाले फैंस आगामी 29 जून को उनकी सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' देख सकते हैं. अब एक्ट्रेस ने खुद इस सीरीज से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में तमन्ना अपने कथित बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग इंटीमेट होती दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर तमन्ना ने अपने फैंस को इस सीरीज को देखने की अपील की है. यह सीरीज आगामी 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में काजोल, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा और नीना गुप्ता समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.

विजय-तमन्ना का हॉट वीडियो

तमन्ना भाटिया ने जो वीडियो शेयर किया है, अगर उसकी बात करें तो इस वीडियो में तमन्ना और विजय बहुत ही ज्यादा पैशनेट होकर एक-दूजे में खोए दिख रहे हैं. वहीं, अगले पर यह वीडियो रुकता है और फिर तमन्ना ग्रीन रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखाई देती हैं. तमन्ना ने इस वीडियो में अपने फैंस को हौंसला दे रही हैं कि उन्हें लस्ट का नाम सुनकर घबराना नहीं हैं बल्कि इस सीरीज में लस्ट के अलावा बहुत कुछ है.

दरवाजा बंद मत करो- तमन्ना

तमन्ना ने कहा है, दरवाजा बंद करने की जरूरत नहीं है, इसमें लस्ट के अलावा, मां है, बहन, बाबा है और भी कई लोग हैं, इसमें सिर्फ लस्ट ही नहीं है, डरने की जरूरत नहीं है, खुलकर देखें'.

बता दें, लस्ट स्टोरी 2 को भी चार डायरेक्टर्स ने मिलकर बनाया है, जिसमें आर बाल्की, सुजॉय घोष, अमित रविंद्रनाथ और कोंकणा सेन का नाम शामिल है. लस्ट स्टोरी (2018) को भी चार डायरेक्टर्स ( करण जौहर, दिबाकर बनर्जी, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर) ने बनाया था.

ये भी पढे़ं : WATCH : हाथ पर तमन्ना भाटिया के फेस का टैटू बनाकर पहुंची फैन ने जब छुए पैर तो एक्ट्रेस का पिघला दिल, फिर जो हुआ देखें

मुंबई : तमन्ना भाटिया के फैंस के लिए गुडन्यूज है. तमन्ना की फिल्मे देखने की चाहत रखने वाले फैंस आगामी 29 जून को उनकी सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' देख सकते हैं. अब एक्ट्रेस ने खुद इस सीरीज से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में तमन्ना अपने कथित बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग इंटीमेट होती दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर तमन्ना ने अपने फैंस को इस सीरीज को देखने की अपील की है. यह सीरीज आगामी 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में काजोल, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा और नीना गुप्ता समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.

विजय-तमन्ना का हॉट वीडियो

तमन्ना भाटिया ने जो वीडियो शेयर किया है, अगर उसकी बात करें तो इस वीडियो में तमन्ना और विजय बहुत ही ज्यादा पैशनेट होकर एक-दूजे में खोए दिख रहे हैं. वहीं, अगले पर यह वीडियो रुकता है और फिर तमन्ना ग्रीन रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखाई देती हैं. तमन्ना ने इस वीडियो में अपने फैंस को हौंसला दे रही हैं कि उन्हें लस्ट का नाम सुनकर घबराना नहीं हैं बल्कि इस सीरीज में लस्ट के अलावा बहुत कुछ है.

दरवाजा बंद मत करो- तमन्ना

तमन्ना ने कहा है, दरवाजा बंद करने की जरूरत नहीं है, इसमें लस्ट के अलावा, मां है, बहन, बाबा है और भी कई लोग हैं, इसमें सिर्फ लस्ट ही नहीं है, डरने की जरूरत नहीं है, खुलकर देखें'.

बता दें, लस्ट स्टोरी 2 को भी चार डायरेक्टर्स ने मिलकर बनाया है, जिसमें आर बाल्की, सुजॉय घोष, अमित रविंद्रनाथ और कोंकणा सेन का नाम शामिल है. लस्ट स्टोरी (2018) को भी चार डायरेक्टर्स ( करण जौहर, दिबाकर बनर्जी, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर) ने बनाया था.

ये भी पढे़ं : WATCH : हाथ पर तमन्ना भाटिया के फेस का टैटू बनाकर पहुंची फैन ने जब छुए पैर तो एक्ट्रेस का पिघला दिल, फिर जो हुआ देखें
Last Updated : Jun 27, 2023, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.