मुंबई : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन भी उन स्टार कपल में शामिल थे, जो न्यू ईयर मनाने के लिए बाहर गये थे. अब धीरे-धीरे सभी कपल घर लौट रहे हैं. वहीं, आज 6 जनवरी की सुबह को ऋतिक रोशन को उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. ऋतिक और सबा एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं. वहीं, कपल को ब्लैक ट्यूनिंग में भी देखा जा रहा है.
ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक-दूजे को लेकर काफी पॉजिटिव हैं और फुल कॉन्फिडेंस में एयरपोर्ट पर चलते दिख रहे हैं. ऋतिक रोशन ने ब्लू डेनिम पर ब्लैक टी-शर्ट और उस पर ग्रे रंग की स्वेट-शर्ट कंधों पर डाली हुई है और काला चश्मा भी लगाया हुआ है. वहीं, सबा आजाद को ऑल ब्लैक लुक में देखा जा रहा है. सबा ने बूट पहने हुए है.
फैंस हुए खुश
अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर कपल के फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं. कपल के एक फैन ने लिखा है खूबसूरत जोड़ी. वहीं, कई फैंस ने कपल के लिए रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं. इनता ही नहीं, कई फैंस ने तो यह भी लिखा है कि इनकी जोड़ी सलामत रहे. वहीं, कुछ ऋतिक को इसलिए भी ट्रोल कर रहे हैं कि वह इतने हैंडसम होने के बाद सबा जैसी लड़की डेट कर रहे हैं.