मुंबई: हंसिका मोटवानी और उनके परिवार ने एनिमल के वायरल सॉन्ग 'जमाल कुडु' पर डांस कर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की एनिमल बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है और दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आ रही है, हालांकि, फिल्म का जमाल कुडु गाना, जो बॉबी देओल का एंट्री ट्रैक है, ने फैंस के बीच खलबली मचा रखी है. इस गाने ने एक नया ट्रेंड सेट करते हुए इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया है. जिस पर काफी सारे सेलिब्रिटीज और फैंस रिक्रिएट कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने भी इसे रीक्रिएट किया.
एक्ट्रेस ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वे बॉबी देओल के आइकॉनिक एंट्री सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. वह भी अपने पूरे परिवार के साथ. उनके भाई और पति दोनों उनके साथ शामिल हो गए और उनके बाद पूरा परिवार गाने को एंजॉय करते हुए डांस करने लगा. पॉपुलर ईरानी गीत जमाल जमालू से जमाल कुडु बनाया गया. जिसे म्यूजिशियन हर्षवर्द्धन रामेश्वर ने संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल के लिए फिर से तैयार किया. शुरुआत में 1950 के दशक में खराजेमी गर्ल्स हाई स्कूल के शिराजी क्वायर द्वारा प्रस्तुत किया गया, जमाल जमालू तब से एक फेमस वेडिंग सॉन्ग बन गया है. ऐसा माना जाता है कि यह पॉपुलर ईरानी कवि बिजन स्मंदर की इसी नाम की कविता का ट्रांसलेशन है.
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित एनिमल में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही इसमें अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी के साथ-साथ बॉबी देओल और सौरभ सचदेवा भी इंपॉर्टेंट रोल में हैं. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 660 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. और अभी भी यह बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुए है. हंसिका मोटवानी हाल ही में यूआर जमील की महा और आधी की पार्टनर और माई नेम इज श्रुति जैसी अन्य फिल्मों में दिखाई दीं. इसके उन्होंने एम. राजेश द्वारा निर्देशित वेब श्रृंखला MY3 से अपना ओटीटी डेब्यू किया.