मुंबई: अरबाज खान रविवार 24 दिसंबर को दूसरी शादी करने जा रहे हैं. पैपराजी ने अरबाज और खान परिवार को अर्पिता खान के घर पर स्पॉट किया है. यहीं पर अरबाज शौरा खान से निकाह करने वाले हैं. शादी की अफवाहों के बीच, एक्टर-फिल्म मेकर अरबाज को रविवार को बहन अर्पिता खान के मुंबई स्थित घर पर कैजुअल लुक में देखा गया. अरबाज और उनकी एक्स वाइफ मलायका अरोड़ा के बेटे अरहान खान को भी मौसी अर्पिता के घर पहुंचते देखा गया. एक्ट्रेस रिधिमा पंडित भी येलो एथनिक लुक में नजर आईं.
जॉर्जिया एंड्रियानी से ब्रेकअप के बाद से वह कुछ समय से मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान को डेट कर रहे हैं. और अब दोनों शादी करने जा रहे हैं. शादी के ज्यादातर फंक्शन अर्पिता खान के घर पर होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने अचानक ही यह फैसला ले लिया और वे इसे सीक्रेट रखना चाहते थे. वे चाहते थे कि शादी में केवल परिवार के सदस्य ही शामिल हों.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की मुलाकात अरबाज की आगामी फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी. हालांकि, अरबाज और शौरा दोनों ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है. दोनों ने अचानक शादी की तारीख तय कर ली और आज दोनों निकाह करने जा रहे हैं. अरबाज की पहली शादी मलायका अरोड़ा से हुई थी. दोनों ने 1998 में शादी की और मई 2017 में ऑफिशियली अलग हो गए. मलायका और अरबाज अपने बेटे अरहान के को-पैरेंट हैं. जो हाल ही में हाई स्टडी के लिए अमेरिका चले गए हैं. मलायका पिछले कुछ सालों से एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं.