हैदराबाद : विवादित और बहुचर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री आए दिन अपनी बयानों से चर्चा में रहते हैं. इन दिनों वह अपनी अगली फिल्म 'द वैक्सीन वार' को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म कोरानाकाल पर बनी है, जिसमें कोरोना वैक्सीन को लेकर देश और दुनिया में मारा-मारी हुई थी. अब विवेक ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान को लेकर बड़ा ही चौंकाने वाला और विवादित बयान दिया है. विवेक ने शाहरुख और पॉपुलर फिल्म मेकर्स करण जौहर पर बॉलीवुड का माहौल बिगाड़ने और इसे बर्बाद करने का आरोप लगाया है. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों बोले डायरेक्टर ?
शाहरुख खान पर फूटा डायरेक्टर का गुस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि उन्हें शाहरुख खान की राजनीति पसंद नहीं है. डायरेक्टर ने कहा, 'आपको पता है कि मैं शाहरुख खान का फैन हूं, मैंने यह बात हमेशा से कही है कि अभिनय में उनके जैसा कोई नहीं है, लेकिन मुझे उनकी राजनीति पसंद नहीं है, मुझे लगता है कि बॉलीवुड को बर्बाद करने के लिए वह सबसे बड़े जिम्मेदार हैं, उन्होंने बॉलीवुड बर्बाद कर दिया है, उन्होंने बॉलीवुड को महज पीआर, हाइप, ग्लैमर और स्टारडम बनाकर रख दिया है, अब जो स्टाडम है, उसे अप्रूवल नहीं मिलता है, यही समस्या है'.
'जनता को मूर्ख समझते हैं ये लोग'
डायरेक्टर ने आगे कहा, शाहरुख और करण को लगता है कि जनता बेवकूफ है, मुझे यह बात बरदाश्त नहीं है कि वह जनता को मुर्ख समझ रहे हैं, मेरी फिल्में लोगों के लिए होती हैं, लेकिन वो कर्मिशयल खेल खेलते हैं, उनकी हिट फिल्म शाहरुख की हिट फिल्म बन जाती है और मेरी हिट फिल्म जनता की हिट बनती है. डायरेक्टर ने आग कहा है, नॉर्थ और साउथ दो पोल्स हैं, मुझे उनसे प्यार है, लेकिन मुझे लगता है, कुछ तो गड़बड़ है'.
बता दें, मौजूदा साल की 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान ने 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था और अब देखना होगा कि आगामी 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म जवान से शाहरुख क्या कमाल करते हैं.