मुंबई: विजय वर्मा इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने लाइफ और अपने करियर के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान उनसे शादी के बारे में सवाल किया गया.
विजय वर्मा तमन्ना भाटिया को डेट कर रहे हैं. हालांकि रूमर्ड कपल ने अब तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है. साथ ही दोनों एक-दूसरे के बारे में बात करने से बचते हैं और अपने पर्सनल लाइफ के बजाय अपने प्रोफेनल लाइफ पर ध्यान देते हैं. इसलिए, जब हालिया इंटरव्यू में विजय वर्मा से उनकी वेडिंग प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ने सवाल को टाल दिया. उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं इस सवाल का जवाब अपनी मां को भी नहीं बता सकता और मैं आपको भी इसका जवाब नहीं दे पाऊंगा.'
विजय वर्मा से फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'भारत में, हम अपने क्षेत्रों के लिए कहानियां बना रहे हैं और अपनी कंटेंट के साथ ग्लोबल नहीं हो रहे हैं. मैं ऐसे विषयों और फिल्मों का पता लगाना चाहता हूं जो यूनिवर्सल हों. मेरा मानना है कि फिल्म मेकर्स को रिस्क लेने की जरूरत है. उन्होंने कॉमर्सियल सक्सेस के बारे में नहीं सोचना चाहिए. उन्हें तो फेलियर के लिए भी तैयार रहना चाहिए.'
विजय वर्मा को हाल ही में कई ओटीटी रिलीज में देखा गया था, जिनमें 'जाने जान', 'कालकूट', 'लस्ट स्टोरीज 2' और 'दहाड़' शामिल हैं. उनके अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करें तो वह अगली बार होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक' में दिखाई देंगे, जहां वह पंकज त्रिपाठी के साथ स्क्रीन साझा करेंगे.