मुंबई: दही हांडी की बात हो और बॉलीवुड एक्टर इसमें पिछे रहे, हो ही नहीं सकता है. दही हांडी का त्योहार पूरे देश में उल्लास के साथ मनाया जाता है और मुंबई की दही हांडी पूरे देश में ही मशहूर है. इस बार दही हांडी के मौके पर बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर भारतीय पोशाक में मुंबई के दही हांडी कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान काफी बारिश भी हुई लेकिन विक्की कौशल का जोश जरा भी कम नहीं हुआ. वो पूरे जोश के साथ दही हांडी का कार्यक्रम को इंजॉय किए.
-
Something about Vicky Kaushal being in his element and vibing and dancing his heart out. ❤️🧿😍🩵 Love this man! #VickyKaushal pic.twitter.com/2eRqYzCZb7
— K 💫🤍 (@miss__obvious) September 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Something about Vicky Kaushal being in his element and vibing and dancing his heart out. ❤️🧿😍🩵 Love this man! #VickyKaushal pic.twitter.com/2eRqYzCZb7
— K 💫🤍 (@miss__obvious) September 7, 2023Something about Vicky Kaushal being in his element and vibing and dancing his heart out. ❤️🧿😍🩵 Love this man! #VickyKaushal pic.twitter.com/2eRqYzCZb7
— K 💫🤍 (@miss__obvious) September 7, 2023
कान्हा बन मटकी फोड़े
एक्टर विक्की कौशल ने दही हांडी उत्सव में फैंस के बीच जाकर मटकी फोड़ी है. विक्की कौशल ने दही हांडी सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर मुंबई के दही हांडी सेलिब्रेशन में फैंस के बीच जाकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. विक्की कौशल जन्माष्टमी पर कान्हा भी बने और फिर हांडी को फोड़ी. बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल दही हांडी सेलिब्रेशन में काफी एक्साइटेड दिखे है. विक्की कौशल दही हांडी सेलिब्रेशन में पहुंचे अपनी आने वाली फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली का प्रमोशन भी किए. दही हांडी कार्यक्रम में विक्की कौशल अपनी फिल्म के सॉन्ग कन्हैया ट्विटर पे आ जा पर भी खुब नाचे है. उनके साथ फैंस ने भी गाने पर जी भर के नाचा है.
एक्टर को आया अपने बचपन का याद
एक्टर का कहना है कि दही हांडी मुंबई के लोगों के लिए केवल एक त्योहार नहीं बल्कि उस से काफी बढ़ के है. लोगों की भावना, एकता और अटूट विश्वास, बंधन के बारे में बताता है. मुझे हमेशा लगता था कि हांडी तोड़ने के लिए बनाया गया मानव पिरामिड लचीलापन और एकता का एक शक्तिशाली रुप है. दही हांडी का त्योहार भारत के भावना को दिखाता है. आगे एक्टर कहते है कि मुझे बहुत खुशी होती है कि मैं इसका हिस्सा हूं. दही हांडी मुंबई के बच्चों के साथ मनाना मेरे बचपन को याद दिला दिया है.