ETV Bharat / entertainment

Vicky-Rashmika : विक्की कौशल की पत्नी बनेंगी साउथ हसीना रश्मिका मंदाना, इस फिल्म में नजर आएगी ये जोड़ी - विक्की रश्मिका

Vicky Kaushal and Rashmika Mandanna : विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना बीते कई समय से एक फिल्म को लेकर चर्चा में थे और अब उस फिल्म का नाम और कहानी सामने आ गए हैं.

Etv Bharat
रश्मिका
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 5:32 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर विक्की कौशल और साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर पर्दे पर नजर आएंगे. आप सोच रहे होंगे कि इन दोनों ने तो साथ में कोई फिल्म नहीं की, फिर यह कैसे एक बार फिर साथ में दिखेंगे. चलिए हम बताते हैं. इस जोड़ी को पहले एक विज्ञापन में साथ में देखा गया था. अब तो याद आया और अब यह जोड़ी एक फिल्म में साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का नाम 'छांवा' होगा और इस फिल्म में रश्मिका मंदाना विक्की कौशल की पत्नी महारानी येसूबाई भोंसले का किरदार निभाती नजर आएंगी. वहीं, इस एपिक वॉररियर ड्रामा फिल्म में विक्की कौशल मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में होंगे. इस फिल्म को दिनेश विजान बनाने जा रहे हैं.

इस फिल्म में विक्की और रश्मिका के बीच रोमांस होते दिखाया जाएगा. बता दें, बीते साल विक्की और रश्मिका ने इस सोशल मीडिया पर कुछ हिंट छोड़े थे, जो इस फिल्म से जोड़कर देखे जा रहे हैं.

Vicky Kaushal
विक्की कौशल और रश्मिका का पोस्ट

रश्मिका और विक्की दोनों ने ही सोशल मीडिया पर एक-एक तस्वीर साझा की थी. विक्की ने जो तस्वीर शेयर की थी वो रश्मिका के पोस्ट से शेयर की थी और वहीं विक्की ने भी खुद एक अलग से पोस्ट शेयर किया था. वो दोनों पोस्ट इन तस्वीरों में देख सकते हैं.

लेकिन कहा नहीं जा सकता कि यह इस फिल्म से जुड़े पोस्ट हैं, क्योंकि इस पोस्ट के बाद यह जोड़ी एक विज्ञापन में भी नजर आ चुकी है. अब आने वाले दिन में पता चल जाएगा आखिर विक्की और रश्मिका की इस फिल्म को लेकर मेकर्स आगे की क्या तैयारी कर रहे हैं. विक्की और रश्मिका की इस फ्रेश जोड़ी को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं?

ये भी पढे़ं : The Immortal Ashwatthama : विक्की कौशल के हाथ से निकली ये फिल्म फिर हुई बंद, सामने आई ये बड़ी वजह

मुंबई : बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर विक्की कौशल और साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर पर्दे पर नजर आएंगे. आप सोच रहे होंगे कि इन दोनों ने तो साथ में कोई फिल्म नहीं की, फिर यह कैसे एक बार फिर साथ में दिखेंगे. चलिए हम बताते हैं. इस जोड़ी को पहले एक विज्ञापन में साथ में देखा गया था. अब तो याद आया और अब यह जोड़ी एक फिल्म में साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का नाम 'छांवा' होगा और इस फिल्म में रश्मिका मंदाना विक्की कौशल की पत्नी महारानी येसूबाई भोंसले का किरदार निभाती नजर आएंगी. वहीं, इस एपिक वॉररियर ड्रामा फिल्म में विक्की कौशल मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में होंगे. इस फिल्म को दिनेश विजान बनाने जा रहे हैं.

इस फिल्म में विक्की और रश्मिका के बीच रोमांस होते दिखाया जाएगा. बता दें, बीते साल विक्की और रश्मिका ने इस सोशल मीडिया पर कुछ हिंट छोड़े थे, जो इस फिल्म से जोड़कर देखे जा रहे हैं.

Vicky Kaushal
विक्की कौशल और रश्मिका का पोस्ट

रश्मिका और विक्की दोनों ने ही सोशल मीडिया पर एक-एक तस्वीर साझा की थी. विक्की ने जो तस्वीर शेयर की थी वो रश्मिका के पोस्ट से शेयर की थी और वहीं विक्की ने भी खुद एक अलग से पोस्ट शेयर किया था. वो दोनों पोस्ट इन तस्वीरों में देख सकते हैं.

लेकिन कहा नहीं जा सकता कि यह इस फिल्म से जुड़े पोस्ट हैं, क्योंकि इस पोस्ट के बाद यह जोड़ी एक विज्ञापन में भी नजर आ चुकी है. अब आने वाले दिन में पता चल जाएगा आखिर विक्की और रश्मिका की इस फिल्म को लेकर मेकर्स आगे की क्या तैयारी कर रहे हैं. विक्की और रश्मिका की इस फ्रेश जोड़ी को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं?

ये भी पढे़ं : The Immortal Ashwatthama : विक्की कौशल के हाथ से निकली ये फिल्म फिर हुई बंद, सामने आई ये बड़ी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.