मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत अदाकारा और दो बार मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब अपने नाम करने वालीं उर्वशी रौतेला अपनी हसीन झलक सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस के होश अक्सर उड़ाती नजर आती हैं. अब एक बार फिर से 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' एक्ट्रेस की एक खबर जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. नहीं...नहीं इस बार फिल्म, तस्वीरें या कोई उनकी क्रिकेट से जुड़ी खबर नहीं बल्किं चर्चा में बना उनका लखिया हैंडबैग है. जी हां! उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद कीमती हैंडबैग लिए नजर आ रही हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में उर्वशी रौतेला काफी महंगा हैंडबैग लिए नजर आ रही हैं. जानकारी के अनुसार फ्लावर प्रिंट बैग की कीमत लगभग दो लाख रुपए है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उर्वशी रौतेला स्टाइलिश डेनिम आउटफिट पहने नजर आ रही हैं, जिसमें उऩकी हाथ में कीमती हैंडबैग भी है. उर्वशी स्टाइलिश आउटफिट के साथ बैग को फ्लॉन्ट भी करती नजर आ रही हैं. स्टाइलिश और लग्जरी आउटफिट, हैंडबैग और गाड़ी की शौकीन उर्वशी रौतेला का लेटेस्ट बैग ब्राउन कलर का है, जिसपर क्रीम कलर का फ्लावर बना हुआ है. इसके साथ ही आंखों पर चश्मा लगाकर उन्होंने अपनी लुक को और भी स्टाइलिश बना दिया.
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रोतेला का लेटेस्ट सॉन्ग हाल में रिलीज हुआ है, जिसमें वह बिग बॉस ओटीटी के विनर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर व पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ रोमांस करती नजर आईं. 14 सितंबर को रिलीज हुए म्यूजिक एलबम 'हम तो दिवाने' में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया. गाना एल्विश के बर्थडे के मौके पर रिलीज हुई है.