ETV Bharat / entertainment

Urvashi Rautela: हॉट ड्रेस में ऐसे मटक-मटक कर चलीं उर्वशी रौतेला, किलर मूव्स देख फैंस का दिल पिघला - Urvashi Rautela fans

Urvashi Rautela : उर्वशी रौतेला का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उन्हें बहुत हवादार ड्रेस पहनी हुई है और उसमें खूब मटक-मटक चलती दिख रही हैं. उर्वशी के किलर मूव्स देख फैंस का दिल पिघल रहा है.

Urvashi Rautela
उर्वशी रौतेला
author img

By

Published : May 12, 2023, 9:40 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत बाला उर्वशी रौतेला के लटके-झटके का तो हर कोई कायल है. उर्वशी अपनी बेमिसाल खूबसूरती के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस जब भी कुछ करती हैं, कमाल ही करती है. भले ही एक्ट्रेस का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं हो, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का जलवा बराबर है. फैंस को घायल करने के लिए उर्वशी की एक अदा ही काफी है. सोशल मीडिया पर उन्हें देखने वालो की भीड़ लगी रहती है. उर्वशी को इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. उर्वशी भी अपने फैंस को निराश नहीं करती हैं और लगातार अपने फैंस के लिए अपने दिलकश तस्वीरें और किलर वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर उर्वशी ने यही काम किया है.

उर्वशी की किलर चाल

उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने कैट वॉक से फैंस के दिलों को रौंद रही हैं. उर्वशी को इस वीडियो में खूबसूरत और बोल्ड ड्रेस में देखा जा रहा है. उर्वशी ने की यह डीपनेक ड्रेस फैंस का सांस लेना दुभर कर रही है. इस ड्रेस पर हाई हील्स पहन और बाल खोलकर चलती उर्वशी को देख कई फैंस के दिल मचल उठे हैं.

फैंस भी हुए क्रेजी

उर्वशी इस वीडियो में अपने ही अंदाज में चलती दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर उर्वशी लिखती है किलर स्कर्ट और जानलेवा कदम. वहीं, गाना ऑल आई ऑन मी, यानि सबकी नजर मुझपर गाने में खूब मटक-मटक चल रही हैं. अब फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कईयों ने लिखा है, मैडम जान ही ले लोगी. एक ने लिखा है, नसीम शाह पिघल जाएगा बहन. वहीं, कईयों ने इस वीडियो रेड हार्ट इमोजी की झड़ी लगा दी है.

ये भी पढे़ं : Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला को Dharma Productions ने नई फिल्म के लिए किया साइन! एक्ट्रेस ने सेट से शेयर की वीडियो

मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत बाला उर्वशी रौतेला के लटके-झटके का तो हर कोई कायल है. उर्वशी अपनी बेमिसाल खूबसूरती के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस जब भी कुछ करती हैं, कमाल ही करती है. भले ही एक्ट्रेस का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं हो, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का जलवा बराबर है. फैंस को घायल करने के लिए उर्वशी की एक अदा ही काफी है. सोशल मीडिया पर उन्हें देखने वालो की भीड़ लगी रहती है. उर्वशी को इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. उर्वशी भी अपने फैंस को निराश नहीं करती हैं और लगातार अपने फैंस के लिए अपने दिलकश तस्वीरें और किलर वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर उर्वशी ने यही काम किया है.

उर्वशी की किलर चाल

उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने कैट वॉक से फैंस के दिलों को रौंद रही हैं. उर्वशी को इस वीडियो में खूबसूरत और बोल्ड ड्रेस में देखा जा रहा है. उर्वशी ने की यह डीपनेक ड्रेस फैंस का सांस लेना दुभर कर रही है. इस ड्रेस पर हाई हील्स पहन और बाल खोलकर चलती उर्वशी को देख कई फैंस के दिल मचल उठे हैं.

फैंस भी हुए क्रेजी

उर्वशी इस वीडियो में अपने ही अंदाज में चलती दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर उर्वशी लिखती है किलर स्कर्ट और जानलेवा कदम. वहीं, गाना ऑल आई ऑन मी, यानि सबकी नजर मुझपर गाने में खूब मटक-मटक चल रही हैं. अब फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कईयों ने लिखा है, मैडम जान ही ले लोगी. एक ने लिखा है, नसीम शाह पिघल जाएगा बहन. वहीं, कईयों ने इस वीडियो रेड हार्ट इमोजी की झड़ी लगा दी है.

ये भी पढे़ं : Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला को Dharma Productions ने नई फिल्म के लिए किया साइन! एक्ट्रेस ने सेट से शेयर की वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.