ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'भाभी 2' फेम तृप्ति डिमरी का 5 साल पुराना वीडियो वायरल, बोली थीं- रणबीर कपूर को देखकर बहुत कुछ होता है - रणबीर कपूर भाभी 2

Tripti Dimri : एनिमल में जोया का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अब भाभी 2 के नाम से मशहूर हैं. तृप्ति का का एक पांच साल इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह रणबीर कपूर के लिए बोल रही हैं कि उन्हें देखकर बहुत कुछ कुछ होता है.

Tripti Dimri
भाभी 2
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 2:27 PM IST

हैदराबाद : रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल से एक-एक किरदार सुर्खियां बटोर रहा है. फिल्म में भले ही रणबीर कपूर को ज्यादा स्क्रीन टाइम मिला है, लेकिन तृप्ति डिमरी से बॉबी देओल और अनिल कपूर से सौरभ सचदेवा को जितना भी रोल मिला है, उन्होंने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है. एनिमल से सबसे ज्यादा दो नाम गूंज रहे हैं पहला है बॉबी देओल और दूसरा है भाभी 2 यानि तृप्ति डिमरी है. फिल्म एनिमल के बाद से तृप्ति को उनके फैंस ने भाभी 2 का ही टैग दिया है.

कैसे पड़ा भाभी 2 नाम?

फिल्म एनिमल में तृप्ति ने रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन देकर फिल्म में अपनी हॉटनेस का तड़का लगाया है. तृप्ति ने विलेन साइड की ओर से खूफिया रोल कर रणबीर के घर में एंट्री ली और उनके प्लान को जानने की कोशिश की. इस दौरान तृप्ति जो कि फिल्म एनिमल में जोया का किरदार निभा रही हैं, को रणविजय यानि रणबीर कपूर से प्यार हो जाता है. इस दौरान गीतांजलि (रश्मिका मंदाना) के हसबैंड रणविजय (रणबीर कपूर) और जोया प्यार की सभी हदें पार कर देते हैं. फिल्म में रणविजय के फोन में जोया का नंबर भाभी 2 के नाम से सेव होता है, जिसके बाद से तृप्ति को उनके फैंस ने भाभी 2 का टैग दे दिया है.

रणबीर कपूर पर पहले से ही फिदा हैं भाभी 2

एक्ट्रेस तृप्ति ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि एयरपोर्ट उन्हें फैंस भाभी-भाभी कहकर बुलाने लगे. वहीं, इससे भी पहले साल 2018 का एक इंटरव्यू है, जिसमें तृप्ति रणबीर कपूर के लिए यह बोलती दिख रही हैं कि उन्हें देखकर बहुत कुछ होता है. तृप्ति का यह वीडियो एनिमल की सक्सेस के बीच वायरल हो रहा है. इसमें तृप्ति ने यह भी कहा कि रणबीर के एक शानदार एक्टर हैं और वह उनके साथ काम करना चाहेंगी और पांच साल बाद तृप्ति का यह सपना सक्सेस के रूप में सच हो गया है.

ये भी पढे़ं : बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही 'एनिमल', वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के पार पहुंची फिल्म, जानें 12वें दिन का कलेक्शन

हैदराबाद : रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल से एक-एक किरदार सुर्खियां बटोर रहा है. फिल्म में भले ही रणबीर कपूर को ज्यादा स्क्रीन टाइम मिला है, लेकिन तृप्ति डिमरी से बॉबी देओल और अनिल कपूर से सौरभ सचदेवा को जितना भी रोल मिला है, उन्होंने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है. एनिमल से सबसे ज्यादा दो नाम गूंज रहे हैं पहला है बॉबी देओल और दूसरा है भाभी 2 यानि तृप्ति डिमरी है. फिल्म एनिमल के बाद से तृप्ति को उनके फैंस ने भाभी 2 का ही टैग दिया है.

कैसे पड़ा भाभी 2 नाम?

फिल्म एनिमल में तृप्ति ने रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन देकर फिल्म में अपनी हॉटनेस का तड़का लगाया है. तृप्ति ने विलेन साइड की ओर से खूफिया रोल कर रणबीर के घर में एंट्री ली और उनके प्लान को जानने की कोशिश की. इस दौरान तृप्ति जो कि फिल्म एनिमल में जोया का किरदार निभा रही हैं, को रणविजय यानि रणबीर कपूर से प्यार हो जाता है. इस दौरान गीतांजलि (रश्मिका मंदाना) के हसबैंड रणविजय (रणबीर कपूर) और जोया प्यार की सभी हदें पार कर देते हैं. फिल्म में रणविजय के फोन में जोया का नंबर भाभी 2 के नाम से सेव होता है, जिसके बाद से तृप्ति को उनके फैंस ने भाभी 2 का टैग दे दिया है.

रणबीर कपूर पर पहले से ही फिदा हैं भाभी 2

एक्ट्रेस तृप्ति ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि एयरपोर्ट उन्हें फैंस भाभी-भाभी कहकर बुलाने लगे. वहीं, इससे भी पहले साल 2018 का एक इंटरव्यू है, जिसमें तृप्ति रणबीर कपूर के लिए यह बोलती दिख रही हैं कि उन्हें देखकर बहुत कुछ होता है. तृप्ति का यह वीडियो एनिमल की सक्सेस के बीच वायरल हो रहा है. इसमें तृप्ति ने यह भी कहा कि रणबीर के एक शानदार एक्टर हैं और वह उनके साथ काम करना चाहेंगी और पांच साल बाद तृप्ति का यह सपना सक्सेस के रूप में सच हो गया है.

ये भी पढे़ं : बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही 'एनिमल', वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के पार पहुंची फिल्म, जानें 12वें दिन का कलेक्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.