हैदराबाद : अगर आप दिल से कमजोर हैं और सिर दर्द की भी समस्या रहती है, तो आप इस स्टोरी को ना पढे़ं और नीचे दी गई इन तस्वीरों पर तो गलती से भी नजर ना डालें. खासकर जिनका बीपी हाई रहता है, वो तो इस स्टोरी को गलती से भी देखने या पढ़ने की हिम्मत ना करें. क्योंकि आपको बता दें फिल्म 'आदिपुरुष' को जिन-जिन लोगों ने मार्वल की फिल्मों का कॉपी बताया है बिल्कुल सही बताया है.
'आदिपुरुष' हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन गई हैं, जिसने कहीं ना कहीं खुद भगवान राम को भी ठेस पहुंचा दी है. इस फिल्म को बनाने में 600 करोड़ रुपये लगे हैं, जब नीचे दी गई तस्वीरों पर नजर गड़ाएंगे तो आप को भी अंदाजा हो जाएगा कि मेकर्स 600 करोड़ नहीं बल्कि 600 रुपये की बात कर रहे हैं. अगर आप इन तस्वीरों को देखने के बाद फिल्म देखने का मन बनाएंगे तो एक बार डॉक्टर से जरूर मिलकर जाना.
कुछ नहीं तो कम से कम सिरदर्द और बीपी की दवाईयां तो थिएटर्स में जरूर साथ लेकर जाना. चलिए इन तस्वीरों के जरिए एक नजर डालते हैं 'आदिपुरुष' के मेकर्स के कॉपी करने के इस टैलेंट पर.
कहते हैं नकल के लिए भी अकल चाहिए होती है, लेकिन 'आदिपुरुष' के मेकर्स के पास वो भी नहीं बची. एक-एक कर इन 15 कॉपी सीन को ध्यान से देखना और फिर खबर पड़ने के बाद स्टोरी पर अपना कमेंट जरूर छोड़ना.