हैदराबाद : हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार- द वे ऑफ वॉटर' दुनियाभर में बीती 16 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और इसकी कमाई आसमान से भी पार जा रही है. फिल्म ने बीते पांच दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 3800 करोड़ रुपये से पार जा चुका है. फिल्म मौजूदा साल की शुरुआत से ही चर्चा में है. इसके लिए फिल्ममेकर्स ने फिल्म की प्रमोशन में बहुत पैसा भी फूंका है. रिलीज से पहले फिल्म को प्रमोट करने के लिए के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर इसका करिश्माई तरीके से प्रमोशन किया गया था. इसमें डिज्नी ने वैज्ञानिकों के एक समूह संग बीच पर पैंडोरा ग्रह का जादुई नजारा तैयार किया और उसका लुत्फ भी उठाया.
-
To promote Avatar: The Way of Water, Disney partnered up with a team of scientists to replicate the bioluminescence of Pandora on this beach in California! How cool is this!pic.twitter.com/mCv0JkqO0i
— 𝖇𝖑𝖊𝖊𝖐 𝖖𝖚𝖆𝖗𝖎𝖙𝖈𝖍 🔪 ᵗʰᵃᵗˢ ᵃ ᶠᵃᶜᵗ (@sIeepinsIime) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">To promote Avatar: The Way of Water, Disney partnered up with a team of scientists to replicate the bioluminescence of Pandora on this beach in California! How cool is this!pic.twitter.com/mCv0JkqO0i
— 𝖇𝖑𝖊𝖊𝖐 𝖖𝖚𝖆𝖗𝖎𝖙𝖈𝖍 🔪 ᵗʰᵃᵗˢ ᵃ ᶠᵃᶜᵗ (@sIeepinsIime) December 1, 2022To promote Avatar: The Way of Water, Disney partnered up with a team of scientists to replicate the bioluminescence of Pandora on this beach in California! How cool is this!pic.twitter.com/mCv0JkqO0i
— 𝖇𝖑𝖊𝖊𝖐 𝖖𝖚𝖆𝖗𝖎𝖙𝖈𝖍 🔪 ᵗʰᵃᵗˢ ᵃ ᶠᵃᶜᵗ (@sIeepinsIime) December 1, 2022
वैज्ञानिकों ने अपनाया नायाब तरीका
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ब्लीक क्वारीच नामक अकाउंट ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म 'अवतार-2' को प्रमोट करने का नायाब और करिश्माई तरीका देखने को मिल रहा है. डिज्नी ने कुछ वैज्ञानिकों के साथ मिलकर कैलिफॉर्निया स्थित एक बीच पर पैंडोरा ग्रह (फिल्म में अहम किरदार जैक सुली और उसकी प्रजाति की दुनिया) का बायोलुमिनेसेंस माहौल तैयार किया.
बेहद करिश्माई है बीच पर पैंडोरा की यह दुनिया
वीडियो में देखा जा रहा है कि साइंटिस्ट द्वारा तैयार किया गया है ये नजारा किसी कुदरती करिश्मे से कम नहीं है. बीच ब्लू-स्काई रंग की लाइट से चमक रहा है, जो रेडियम का आभास करा रहा है. वहीं, बीच किनारे रेत पर पैर रगड़कर चलने पर भी ब्लू-स्काई करिश्माई तरंगे निकल रही हैं. इधर, पानी में तैर रहे लोग भी पैंडोरा ग्रह का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. कुल मिलाकर पैंडोरा ग्रह की यह दूसरी दुनिया का बायोलुमिनेसेंस नजारा देखते ही बन रहा है.
'अवतार-2' का भारत में और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
तकरीबन 2900 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनकर तैयार हुई, इस साइंस-फिक्शन जादूई फिल्म 'अवतार-2' ने भारत में रिलीज होते ही ओपनिंग डे पर 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने दूसरे दिन (शनिवार) को 42 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 46 करोड़, चौथे दिन (सोमवार) 20 करोड़ और पांचवें दिन (मंगलवार) भारत में 16 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है. फिल्म ने पांच दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिया है. उम्मीद है छठवें दिन भारत में 'अवतार-2' बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. बता दें, भारत में फिल्म 4 हजार थिएटर्स में लगी हुई है.
इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों से कितनी आगे 'अवतार-2'?
बता दें, इस साल रिलीज हुईं ज्यादातर बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल रही हैं. 'अवतार-2' का पांच दिन की कमाई का कलेक्शन अक्षय कुमार की फिल्म 'रामसेतु' के लाइफटाइम कलेक्शन 71.84 करोड़ से दोगुने से ज्यादा है. जबकि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' ने 78.66 करोड़, सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ने 58.73 करोड़, रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'शमशेरा' ने 42.48 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया था.
'दृश्यम-2' को पछाड़ने के नजदीक
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दृश्यम-2' का लाइफटाइम कलेक्शन 221.35 करोड़ रुपये है, जिसे 'अवतार-2' दूसरे हफ्ते में आसानी से पार कर जाएगी. बता दें, 'अवतार-2' रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर इस साल 9 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की फर्स्ट वीक की कमाई 168.5 के करीब पहुंच चुकी है.
ये भी पढे़ं : Avatar 2 Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर चला 'अवतार-2' का जादू, लेकिन नहीं तोड़ पाई ये रिकॉर्ड