ETV Bharat / entertainment

Bollywood VS South की बहस में कूदे अनुपम खेर, बोले वो कहानी बता रहे और हम स्टार्स बेच रहे हैं - They are telling stories we are selling stars

अनुपम खेर ने Bollywood VS South की बहस में एंट्री करते हुए कहा है कि वो लोग कहानी बता रहे हैं और हम स्टार्स बेच रहे हैं.

Etv Bharat Bollywood VS South
Etv Bharat Bollywood VS South
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 11:16 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा की बहस में अब हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भी कूद चुके हैं. उन्होंने तीखें शब्दों में इस बहस पर अपने विचार रखें. गौरतलब है सोशल मीडिया पर आए दिन बॉलीवुड की नई-नई फिल्मों का बायकॉट हो रहा है. हाल ही में आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और विजय देवरकोंडा- अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'लाइगर' को सोशल मीडिया पर बहिष्कार झेलना पड़ा और फिल्म अपनी लागत कमाई भी नहीं निकाल पाई.

इस तरह से लगातार हो रहा बॉलीवुड का विरोध हिंदी सिनेमा के लिए चिंता का विषय बन गया है. अब अनुपम खेर ने इस चिंतित विषय पर अपने विचार रखे हैं. एक्टर ने कहा, 'मुझे लगता है और मैंने इस पर सोचा भी है, हालांकि मैं टॉलीवुड और बॉलीवुड में अंतर नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है सिनेमा महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे हॉलीवुड की नकल नहीं कर रहे हैं, वे बस, कहानियां बता रहे हैं और यहां हम स्टार्स'.

अनुपम ने यह भी कहा है, 'आप ग्राहकों के लिए चीजें तैयार करते हैं, लेकिन समस्या कब शुरू होती है, जब ग्राहकों को नीचा दिखाना शुरू करते हैं कि हम ग्रेट फिल्में बना रहे हैं और अब आप देख रहे हैं एक बेहतरीन फिल्म, महानता सामूहिक प्रयास से मिलती है और मैंने यह तेलूगू फिल्मों से सीखा है, मैंने एक और तेलुगू फिल्म की है और अब एक मलयालम फिल्म करने जा रहा हूं,

बता दें, अनुपम खेर हालिया रिलीज तेलुगू फिल्म 'कार्तिकेय-2' में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म ने 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' जैसी बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. 'कार्तिकेय-2' में साउथ एक्टर निखिल सिद्धार्थ लीड रोल हैं. अनुपम खेर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में साउथ इंडियन फिल्म की अप्रोच की तारीफ की है.

ये भी पढे़ं : शादी की 37वीं सालगिरह मना रहे अनुपम खेर, मंडप से पत्नी किरण खेर संग शेयर की यादगार तस्वीर

हैदराबाद: बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा की बहस में अब हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भी कूद चुके हैं. उन्होंने तीखें शब्दों में इस बहस पर अपने विचार रखें. गौरतलब है सोशल मीडिया पर आए दिन बॉलीवुड की नई-नई फिल्मों का बायकॉट हो रहा है. हाल ही में आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और विजय देवरकोंडा- अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'लाइगर' को सोशल मीडिया पर बहिष्कार झेलना पड़ा और फिल्म अपनी लागत कमाई भी नहीं निकाल पाई.

इस तरह से लगातार हो रहा बॉलीवुड का विरोध हिंदी सिनेमा के लिए चिंता का विषय बन गया है. अब अनुपम खेर ने इस चिंतित विषय पर अपने विचार रखे हैं. एक्टर ने कहा, 'मुझे लगता है और मैंने इस पर सोचा भी है, हालांकि मैं टॉलीवुड और बॉलीवुड में अंतर नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है सिनेमा महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे हॉलीवुड की नकल नहीं कर रहे हैं, वे बस, कहानियां बता रहे हैं और यहां हम स्टार्स'.

अनुपम ने यह भी कहा है, 'आप ग्राहकों के लिए चीजें तैयार करते हैं, लेकिन समस्या कब शुरू होती है, जब ग्राहकों को नीचा दिखाना शुरू करते हैं कि हम ग्रेट फिल्में बना रहे हैं और अब आप देख रहे हैं एक बेहतरीन फिल्म, महानता सामूहिक प्रयास से मिलती है और मैंने यह तेलूगू फिल्मों से सीखा है, मैंने एक और तेलुगू फिल्म की है और अब एक मलयालम फिल्म करने जा रहा हूं,

बता दें, अनुपम खेर हालिया रिलीज तेलुगू फिल्म 'कार्तिकेय-2' में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म ने 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' जैसी बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. 'कार्तिकेय-2' में साउथ एक्टर निखिल सिद्धार्थ लीड रोल हैं. अनुपम खेर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में साउथ इंडियन फिल्म की अप्रोच की तारीफ की है.

ये भी पढे़ं : शादी की 37वीं सालगिरह मना रहे अनुपम खेर, मंडप से पत्नी किरण खेर संग शेयर की यादगार तस्वीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.