मुंबई: 'द केरल स्टोरी', जो युवा महिलाओं के धर्मांतरण पर आधारित एक सच्ची कहानी होने का दावा करती है साथ ही, आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (ISIS) द्वारा भर्ती की जाती है, अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रही है. फिल्म ने सिनेमाघरों में अपने तीसरे शनिवार को 9.15 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि फिल्म रविवार को एक बार फिर दहाई अंकों का आंकड़ा दर्ज कर सकती है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के अब तक के कुल कलेक्शन को शेयर करते हुए लिखा, 'द केरल स्टोरी' तीसरे शनिवार को मजबूती के साथ वापसी की है. बिज ने फिर छलांग लगाई (+38.64%). आज रविवार को फिल्म दहाई अंकों के आंकड़े को छू सकती है. फिल्म 200 करोड़ के करीब है. (सप्ताह 3) शुक्र को 6.60 करोड़, शनि को 9.15 करोड़- कुल: 187.47 करोड़ रुपये. भारत बिज. बॉक्स ऑफिस.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
शनिवार को कुछ छात्रों के विरोध के बीच पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के मुख्य थिएटर में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद FTII छात्र संघ (FTIISA) ने विरोध प्रदर्शन किया और दावा किया कि छात्र समुदाय को शो के बारे में सूचित नहीं किया गया था. सूत्रों ने बताया कि मिटी फिल्म सोसाइटी (MITEE Film Society) ने आयोजित स्क्रीनिंग सुबह 9.30 बजे शुरू होनी थी, लेकिन इसमें एक घंटे की देरी हुई.
प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही फिल्म के निदेशक सुदीप्तो सेन ने परिसर पहुंचे और वहां प्रदर्शनकारी छात्रों से बातचीत की. उन्होंने कहा, 'कुछ छात्रों को थियेटर में प्रवेश नहीं करने दिया गया. हमने छात्रों से बात की. कैंपस में कानून व्यवस्था की कोई स्थिति नहीं बनी. हमने एफटीआईआई का चयन नहीं किया. आमंत्रित किए जाने के बाद हम यहां आए.'
यह भी पढ़ें: The Kerala Story Protest : एफटीआईआई में 'द केरल स्टोरी' दिखाई गई, छात्रों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया