मुंबई: कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'तेजस' ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से कोई खास कमाई नहीं की है. 30 अक्टूबर को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' की ओपनिंग डे से लेकर कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई, फिल्म ना के बराबर कमाई कर रही है. 30 अक्टूबर को फिल्म की कमाई केवल 50 लाख रुपये हुई है. यह फिल्म सिनेमाघरों में विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' से क्लैश हुई है.
सर्वेश मेवाड़ा निर्देशित 'तेजस' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. जिसके बाद से फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. सोमवार, 30 अक्टूबर को 'तेजस' ने अब तक की सबसे कम कमाई की, जो लगभग 50 लाख रुपये है. इसी के साथ फिल्म का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.25 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पांचवे दिन यानि 31 अक्टूबर को 0.56 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.
इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.87 करोड़ रुपये हो जाएगा. इसका मतलब है कि फिल्म ने पांच दिन में 5 करोड़ भी नहीं कमाए हैं.फिल्म में कंगना ने लीड रोल प्ले किया है, उनके अलावा इसमें अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी, विशाक नायर, कश्यप शंगारी, सुनीत टंडन, रियो कपाड़िया, मोहन अगाशे और मुश्ताक काक भी हैं.
वहीं बात करें विक्रांत मेसी स्टारर '12वीं फेल' की तो यह 27 अक्टूबर को कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' से क्लैश हुई थी. सोमवार, 30 अक्टूबर को फिल्म की जबरदस्त गिरावट हुई. लेकिन यह तेजस से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म ने लगभग 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक 12वीं फेल पांचवे दिन 1.06 करोड़ की कमाई कर सकती है. इसके साथ ही फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.59 करोड़ रुपये हो जाएगा.
'12वीं फेल' अनुराग पाठक के उपन्यास पर बेस्ड है, जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की जर्नी को दिखाती है. इसमें विक्रांत मैसी ने लीड रोल प्ले किया है.