ETV Bharat / entertainment

तापसी पन्नू ने राजू श्रीवास्तव की मौत के सवाल को किया इग्नोर! बोलीं- पीछे हटिए? - राजू श्रीवास्तव निधन

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने राजू श्रीवास्तव के निधन के सवाल पर ऐसा रिेएक्शन दिया है कि गजोधर भैया के फैंस का पारा हाई हो गया है.

Etv Bharatतापसी पन्नू
Etv Bharat तापसी पन्नू
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 2:54 PM IST

हैदराबाद : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 22 सितंबर को पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. दिल्ली के एम्स अस्पताल के आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर पर 42 दिन से जिंदगी के लिए जंग लड़ते हुए दम तोड़ गए. परिजन और देशभर में उनके चाहनेवाले गजोधर भैया के जाने से मायूस हो गए हैं. फैंस और सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह राजू श्रीवास्तव को नजरअंदाज करती दिख रही हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि पैपाराजी उनसे राजू श्रीवास्तव के निधन पर सवाल करती हैं और तापसी पैप्स के रास्ता ब्लॉक करने पर भड़क जाती हैं.

तापसी पैपराजी के उनका रास्ता ब्लॉक करने पर गुस्से में कहती हैं- अरे भाई साहब...आप एक मिनट...आप पीछे हटिए..आप ऐसे मत करिए..थोड़ा हटिए, पीछे हटिए. पैपराजी के बर्ताव से परेशान तापसी राजू श्रीवास्तव की मौत के सवाल को इग्नोर करते हुए आगे बढ़ जाती हैं.

तापसी पर भड़के राजू के फैंस

इधर, सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही तापरी राजू के फैंस के निशाने पर आ गई है. एक यूजर ने लिखा- इतना भाव देते हो इन लोगों को प्लीज बंद करो..इतना एटीट्यूड है. एक दूसरे यूजर ने तापसी को ट्रोल करते हुए लिखा- इतने नखरे'. एक यूजर ने लिखा है, लगातार फिल्म फ्लॉप होने पर इनकी अकड़ कम नहीं हो रही हैं.

वहीं, तापसी के फैंस उनके बचाव में कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, वो एक लड़की है, पहले खुद को सेव करेंगीं, तभी तो कुछ बोलेंगी. एक यूजर लिखता है, 'ऐसी आपाधापी में कौन कैसे जवाब दे सकता है.

ये भी पढे़ं : इजहार में 12 साल, फिर हुई शादी, भाभी की कजिन को देख दिल हार बैठे थे राजू श्रीवास्तव

हैदराबाद : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 22 सितंबर को पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. दिल्ली के एम्स अस्पताल के आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर पर 42 दिन से जिंदगी के लिए जंग लड़ते हुए दम तोड़ गए. परिजन और देशभर में उनके चाहनेवाले गजोधर भैया के जाने से मायूस हो गए हैं. फैंस और सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह राजू श्रीवास्तव को नजरअंदाज करती दिख रही हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि पैपाराजी उनसे राजू श्रीवास्तव के निधन पर सवाल करती हैं और तापसी पैप्स के रास्ता ब्लॉक करने पर भड़क जाती हैं.

तापसी पैपराजी के उनका रास्ता ब्लॉक करने पर गुस्से में कहती हैं- अरे भाई साहब...आप एक मिनट...आप पीछे हटिए..आप ऐसे मत करिए..थोड़ा हटिए, पीछे हटिए. पैपराजी के बर्ताव से परेशान तापसी राजू श्रीवास्तव की मौत के सवाल को इग्नोर करते हुए आगे बढ़ जाती हैं.

तापसी पर भड़के राजू के फैंस

इधर, सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही तापरी राजू के फैंस के निशाने पर आ गई है. एक यूजर ने लिखा- इतना भाव देते हो इन लोगों को प्लीज बंद करो..इतना एटीट्यूड है. एक दूसरे यूजर ने तापसी को ट्रोल करते हुए लिखा- इतने नखरे'. एक यूजर ने लिखा है, लगातार फिल्म फ्लॉप होने पर इनकी अकड़ कम नहीं हो रही हैं.

वहीं, तापसी के फैंस उनके बचाव में कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, वो एक लड़की है, पहले खुद को सेव करेंगीं, तभी तो कुछ बोलेंगी. एक यूजर लिखता है, 'ऐसी आपाधापी में कौन कैसे जवाब दे सकता है.

ये भी पढे़ं : इजहार में 12 साल, फिर हुई शादी, भाभी की कजिन को देख दिल हार बैठे थे राजू श्रीवास्तव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.