मुंबई: गायत्री जोशी के अरबपति पति पर घातक इटली कार दुर्घटना की जांच चल रही है, उन पर 'डबल रोड हत्याकांड' का आरोप लग सकता है. अरबपति विकास ओबेरॉय पर कानून के तहत दोहरे सड़क हत्याकांड का आरोप है, दोषी पाए जाने पर उन्हें सात साल तक की जेल हो सकती है.
गायत्री जोशी के पति विकास ओबेरॉय के खिलाफ इटली में एक सड़क दुर्घटना के बाद जांच चल रही है, जिसमें स्विस कपल की जान चली गई थी. फिलहाल मामले की जांच स्थानीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'डबल रोड हत्याकांड' की जांच शुरू कर दी गई है, जिसका मतलब है कि अगर कपल दोषी पाया गया तो एक्ट्रेस के पति को सात साल की जेल हो सकती है.
हाल ही में, दो लक्जरी स्पोर्ट्स कारों - एक लेम्बोर्गिनी और एक फेरारी - की दुर्घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था. स्विट्जरलैंड के एक कपल (मार्कस क्रौटली और मेलिसा क्रौटली) की इस दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस हादसे में एक कैंपर भी पलटा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विकास नीली लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन चला रहे थे. विकास और गायत्री इस हादसे में बाल-बाल बचे हैं. वहीं, इस हादसे से एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें कार दुर्घटना के बाद गायत्री सड़क किनारे बैठी हुई है.
गायत्री जोशी ने साल 2000 में मिस इंडिया इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्हें आशुतोष गोवारिकर की 2004 की फिल्म 'स्वदेस' में शाहरुख खान के साथ देखा गया था. उन्होंने अगस्त 2005 में विकास से शादी की. उनके दो बेटे हैं - विहान ओबेरॉय और युवान.