हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार और नेशनल फिल्म अवार्ड विनर सूर्या अपनी अगली फिल्म 'कंगुवा' से चर्चा में हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को शिवा ने डायरेक्ट किया है. अब 'कंगुवा' से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. गौरतलब है कि 'कंगुवा' ग्लोबली 38 भाषाओं में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म 3डी और आईमैक्स वर्जन में भी रिलीज होगी. यह पहली बार है जब कोई तमिल फिल्म इतनी भाषाओं में रिलीज होने जा रही है. सूर्या इस फिल्म में अपनी पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग किरदार और गेटअप में दिख रहे हैं. इसके अलावा सूर्या इस फिल्म से लंबे समय से चर्चा में हैं और लगातार अपनी इस फिल्म पर काम कर रहे हैं.
-
BREAKING: #Suriya's #Kanguva to be released in 38 languages across the globe.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The film will have 3D and IMAX versions too.
BIGGEST… pic.twitter.com/A1WTCVTvp8
">BREAKING: #Suriya's #Kanguva to be released in 38 languages across the globe.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) November 20, 2023
The film will have 3D and IMAX versions too.
BIGGEST… pic.twitter.com/A1WTCVTvp8BREAKING: #Suriya's #Kanguva to be released in 38 languages across the globe.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) November 20, 2023
The film will have 3D and IMAX versions too.
BIGGEST… pic.twitter.com/A1WTCVTvp8
बता दें, फिल्म इंडस्ट्री ट्रेकर और एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने 20 नवंबर को अपने एक एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि सूर्या की मच-अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'कंगुवा' दुनियाभर की 38 भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है. गौरतलब है कि 'कंगुवा' तमिल सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है, जो इतने मास लेवल पर रिलीज होगी. फिल्म 2024 की गर्मियों में रिलीज होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कब रिलीज होगी फिल्म ?
'कंगुवा' को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म 11 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की यह रिलीज डेट कंफर्म नहीं है. वहीं, इस फिल्म में सूर्या के 13 अलग-अलग लुक देखने को मिलेंगे. इस फिल्म का बजट 300 से 350 करोड़ रुपये हैं. फिल्म का एलान मौजूदा साल के अप्रैल महीने में किया गया था. फिल्म के डायरेक्टर शिवा हैं, जिन्होंने साल 2019 में तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार के साथ फिल्म विस्वासम बनाई थी. इससे पहले वह 2017 में विवेगम भी बना चुके हैं.
फिल्म 'कंगुवा' में 'पुष्पा' फेम म्यूजिक डायरेक्टर श्री देवी प्रसाद का संगीत होगा.